रजत पाटीदार (Rajat Patidar): भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। जबकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज 22 जनवरी से होनी है।
जिसके चलते अब बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान जल्द कर सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में शानदार फॉर्म में चल रहे रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को मौका मिल सकता है। पाटीदार की अब किस्मत चमक सकती है और उन्हें पहली बार टी20 फॉर्मेट में मौका दिया जा सकता है।
Rajat Patidar को मिल सकता है मौका
बता दें कि, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) अभी शानदार फॉर्म में चल रहें हैं। जिसके चलते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है। रजत पाटीदार ने अभी हाल ही में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में शानदार बल्लेबाजी की है।
जिसके चलते उनकी टीम फाइनल में स्थान बनाने में सफल रही थी। पाटीदार के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट में मौका दिया जा सकता है। पाटीदार अभी तक टीम इंडिया के लिए टी20 में डेब्यू नहीं कर पाए हैं।
सूर्या होंगे कप्तान!
रोहित शर्मा के बाद टी20 फॉर्मेट की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधो पर दी गई है और सूर्या ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया है। क्योंकि, सूर्या की कप्तानी में टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते अब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भी टी20 सीरीज में कप्तानी सौंपी जा सकती है।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने अबतक एक भी टी20 सीरीज नहीं हारा है। जबकि इसके अलावा टी20 टीम में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की भी वापसी हो सकती है। वहीं, गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले गए टी20 सीरीज के ही खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान ,यश दयाल।