INDIA: शुक्रवार (31 जनवरी) की शाम भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेल गए चौथे टी20 मुकाबले में भारत (INDIA) ने एक बार फिर से मेहमान टीम को हार का स्वाद चखाया है। इसके बाद दोनों टीमों को 2 फरवरी को सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है।
रविवार को खेले जाने वाले आखिरी मुकाबले के लिए भारतीय टीम (TEAM INDIA) की प्लेइंग में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है। जिसमें रमनदीप सिंह और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। तो आईए जानते हैं मुंबई टी20 के लिए क्या हो सकती है इंडिया की प्लेइंग 11?
संजू को किया जा सकता है बाहर
भारतीय टीम (TEAM INDIA) भले ही इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में काफी मजबूत रही हो और टीम ने सीरीज के अपने नाम कर लिया हो। लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने काफी निराशाजन प्रदर्शन किया।
संजू इस पूरी सीरीज में रन बनाने में असफल रहे। वह 4 टी20 में केवल 35 रन ही बना सके हैं, जोकि काफी निराशाजनक है। संजू के इस प्रदर्शन के बाद 2 फरवरी को होने वाले मुकाबले से संजू को बाहर किया जा सकता है।
रमनदीप-अभिषेक करेंगे ओपनिंग!
टीम के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन को उनकी खराब बल्लेबाजी के कारण सीरीज के आखिरी मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो उनकी जगह टीम में ऑलराउंडर रमनदीप सिंह और अभिषेक शर्मा ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
बता दें रमनदीप को अभी तक सीरीज के एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। रमनदीप बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों करने की क्षमता रखते हैं। इस कारण ही कोच गौतम गंभीर उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दे सकते हैं।
नंबर-3-4-5 पर सूर्या-तिलक-रिंकू आ सकते हैं नजर
रविवार को होने वाले मुकाबले में नंबर तीन पर टीम के कप्तान सूर्या कुमार यादव (SuryaKumar Yadav) खेलते नजर आ सकते हैं तो वहीं नंबर चार पर तिलक वर्मा और नंबर पांच की बात करें तो तिलक वर्मा उसके लिए बिलकुल फिट रहेंगे। इसके अलावा इस पूरी सीरीज में अपनी छाप छोड़ने वाले गेंदबाज रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती भी प्लेइंग का हिस्सा हो सकते हैं।
मुंबई टी20 के लिए INDIA की संभावित प्लेइंग
रमनदीप सिंह, अभिषेक शर्मा, सूर्याकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4… शार्दुल ठाकुर ने रणजी को बनाया टी10, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर रच डाला इतिहास