South Africa T20 Series : भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। हालांकि इस मुकाबले में टीम इंडिया संघर्ष करते हुए दिख रही है, लेकिन इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया को व्हाइट बॉल सीरीज भी खेलनी है।
टीम को साउथ अफ्रीका के साथ T20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। हालांकि इस मुकाबले को लेकर कई बड़ी जानकारी सामने आ रही है। आइए आपको बताते हैं, क्या फिर इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है और किन खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
कब और कहां होगा मुकाबला
टीम में होने वाले बदलाव से पहले आइए जान लेते हैं, क्या आखिर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ कब और कितने मुकाबले खेलेगी। अगर साउथ अफ्रीका के साथ T20 मुकाबला की बात करें, तो टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के साथ कुल 5 T20 मुकाबला की सीरीज खेलेगी। ये मुकाबला भारत के मैदान में होगा।
इस सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा, तो वहीं दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ में होगा। तीसरा मुकाबला दिसंबर 14 को धर्मशाला, तो वही चौथा मुकाबला 17 दिसंबर को लखनऊ में होगा और इस सीरीज का अंतिम मुकाबले 19 दिसंबर के दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।
पृथ्वी शॉ हो सकते हैं शामिल
गौरतलब हो कि इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल करने के बाद चल रही है, जो इस टीम में ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है, जो एक लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रणजी में तिहरा शतक लगाने वाला बल्लेबाज पृथ्वी शॉ है। पृथ्वी शॉ टीम इंडिया में एक लंबे समय से बाहर चल रहे हैं।
उन्होंने अपना आखिरी T20 मुकाबला 2021 में खेला था। इसके बाद वो टीम से ड्रॉप कर दिए गए। वहीं अब ये माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली T20 सीरीज में उन्हें मौका दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : एशिया कप के लिए कोच गंभीर ने तय किए ओपनर बल्लेबाज, संजू-अभिषेक नहीं ये 2 खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग
इन तीन खिलाड़ियों को किया जाएगा ड्रॉप
इसके साथ ही इस टीम से तीन धांसू खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है। इस टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को ड्रॉप किया जा सकता है। इसके साथ ही इस टीम से तिलक वर्मा को भी ड्रॉप किया जा सकता है। वहीं फिनिशर रिंकू सिंह भी इस टीम से ड्रॉप हो सकते हैं। इस टीम में टीम इंडिया में लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन को भी शामिल किया जा सकता है। वही इस टीम में शिवम दुबे और बतौर फिनिशर नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया जा सकता है।
संभावित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिषेक शर्मा, पृथवी शॉ, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी और रवि बिश्नोई, शुभमन गिल.
डिस्क्लेमर – ये महज़ संभावित टीम है.अभी टीम की घोषणा नहीं हुई है। ये लेखक की निजी राय है.
ये भी पढ़ें : पांचवे टेस्ट से पहले कोच गंभीर की बढ़ी टेंशन, 6 स्टार खिलाड़ी चोटिल, अगले 3 महीने नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट