Ranji Trophy
Ranji Trophy

जो भी भारतीय खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में बेहतरीन प्रदर्शन करता है उस खिलाड़ी को भारतीय टीम में जल्द से जल्द मौका दिया जाता है। मौजूदा समय में भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं जिन्होंने रणजी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी जगह बनाई है। हालांकि इनमें से कुछ खिलाड़ी ही अपने फार्म को जारी रख पाए हैं वहीं कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि अब इन्हें दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा।

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के पिछले कुछ सत्रों में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एक खिलाड़ी को जब भारतीय टीम में मौका दिया गया तो उसके बल्ले से रन नहीं निकले। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अब यह खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल नहीं होगा।

Advertisment
Advertisment

बड़े मंच पर फेल हुए Ranji Trophy का स्टार

भारतीय टीम में मौका मिलते ही फ्लॉप हुआ यह खिलाड़ी, रणजी में बनाता है 50 की औसत से रन 1

भारतीय ए क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और इस दौरे पर टीम एक अनऑफिशियल तीन दिवसीय मैच में हिस्सा ले रही है। इस मैच में रणजी ट्रॉफी के स्टार खिलाड़ियों को चुना गया था लेकिन पहली पारी में सभी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को बहुत उम्मीद के साथ स्क्वाड स्क्वाड में शामिल किया गया था लेकिन यह रन बनाने के मामले में फेल हो गए।

अभिमन्यु ईश्वरन हुए रन बनाने के मामले में फेल

युवा सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो सभी समर्थकों को उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी। मगर ये दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान यह 30 गेंद में सिर्फ सात रन बनाने में सफल हुए तो वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 12 रन निकले। अब इस प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि भारतीय टीम में डेब्यू करने का सपना महज सपना रह जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि अभिमन्यु ईश्वरन को रणजी क्रिकेट (Ranji Trophy) में बेहतरीन प्रदर्शन करने की बदौलत बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किया गया है।

Advertisment
Advertisment

कुछ इस प्रकार का रहा है प्रदर्शन

अगर बात करें युवा सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के क्रिकेट करियर की तो इनका प्रथम श्रेणी करियर बेहद ही शानदार है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 99 फर्स्ट क्लास मैचों की 169 पारियों में 49.92 की औसत से 7638 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 27 शतकीय और 29 अर्धशतकीय पारियां खेली है।

इसे भी पढ़ें – IPL के ठीक पहले इंग्लैंड का दौरा करेगी टीम इंडिया, 3 वनडे-5 टी20 के लिए सेम टीम इंडिया का चयन, पंत की कप्तानी में 3 खिलाड़ियों का डेब्यू

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...