Prithvi Shaw ranji trophy

पृथ्वी शाॉ (Prithvi Shaw): भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी माना जाता है लेकिन वे अपनी इस प्रतिभा के साथ अब न्याय नहीं कर सके हैं और उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.

पृथ्वी को एक बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है और उनकी तुलना भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से की जाती है. यही नहीं विराट कोहली से भी उनकी तुलना की जाती है और अब वे रणजी ट्रॉफी में कुछ उनकी तरह ही बन गए हैं.

Advertisment
Advertisment

Prithvi Shaw ने खेली 379 रनों की पारी

अगर शॉ (Prithvi Shaw) की बात करें तो इस खिलाड़ी ने कई मौकों पर बेहतरीन पारियां खेली हैं और इसी लिस्ट में उनकी रणजी ट्रॉफी की एक पारी शामिल है. शॉ ने अपनी प्रतिभा का प्रमाण देते हुए 379 रनों की पारी खेली थी और गेंदबाज उनके सामने बेबस नजर आ रहे थे.

पृथ्वी ने यह पारी रणजी ट्रॉफी 2023 में खेली थी और उन्होंने असम के खिलाफ यह तिहरा शतक लगाया था. शॉ ने अपनी इस पारी के दौरान 383 गेंदों का सामना किया था और 379 रन बनाये थे. इस दौरान उनके बल्ले से 49 चौके और 4 छक्के निकले थे.

6,6,6,6,6,6….. रणजी के विराट कोहली बने पृथ्वी शॉ, गेंदबाजों को दिन में तारे दिखाते हुए खेल डाली 379 रन की ऐतिहासिक पारी 1

मुंबई ने असम को मुकाबले में दी थी मात

अगर इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 687 रन बना लिए थे. मुंबई के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भी इस मैच में 191 रनों की पारी खेली थी.

Advertisment
Advertisment

इस मैच में पहली पारी में बल्लेबाजी करने के उतरी असम की टीम 370 रन ही बना सकी और इसके बाद दूसरी इनिंग में मात्र 189 रनों पर ऑलऑउट हो गई और इसी के साथ मुंबई ने मैच को पारी और 128 रनों से अपने नाम कर लिया था.

Prithvi Shaw का क्रिकेट करियर

अगर शॉ (Prithvi Shaw) की बात करें तो उन्होंने अपने करियर के शुरूआती दौर में बेहतरीन पारियां खेली हैं. हालाँकि, पिछले कुछ समय से उनके फॉर्म में गिरावट आई है लेकिन इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

पृथ्वी (Prithvi Shaw) ने अब तक अपने करियर में कुल 55 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 47 की औसत के साथ 4417 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं.

यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार और चेतेश्वर पुजारा की चमकी किस्मत, BCCI देगा फेयरवेल मैच, इस दिन आखिरी बार पहनेंगे देश की जर्सी