Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Rashid Khan या Sunil Narine कौन हैं IPL का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर, ये आंकडें कर रहे दूध का दूध पानी का पानी

Rashid Khan or Sunil Narayan, who is the best spinner in IPL, these figures tell the truth

IPL: राशिद खान और सुनील नरेन इस समय दुनिया के दो सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में से एक है. इन्होने अपनी फिरकी के जादू में बड़े से बड़े बल्लेबाजों को फंसाया है. उन्होंने ऐसी ऐसी टीमों को मैच जिताये है जिसकी कल्पना करना बहुत मुश्किल है. टी20 में जहाँ बल्लेबाज गेंदबाजों को गेंदबाजी मशीन की तरह ट्रीट करते है वहां पर भी इन दोनों को मारना बहुत मुश्किल है. नरेन और राशिद ने वर्षों तक अपने शानदार प्रदर्शन के चलते अपन दबदबा बनाया है. सुनील नरेन और राशिद खान इस समय के दो सर्वेश्रेष्ठ स्पिनर है.

सुनील नरेन को IPL में खेलना आज भी हैं मिस्ट्री

Rashid Khan या Sunil Narine कौन हैं IPL का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर, ये आंकडें कर रहे दूध का दूध पानी का पानी 1

सुनील नरेन मिस्ट्री स्पिनर है जिसकी वजह से उनको पिक करना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता है. हालाँकि एक ऐसा समय आया था जब सुनील नरेन ने अपना गेंदबाजी एक्शन बदला था जिसके बाद उनको खेलना आसान हो गया था लेकिन महान खिलाड़ी वही होता है जो कि समय के साथ अपने आप में बदलाव करता रहता है. सुनील नरेन अब न सिर्फ गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी से भी कमाल का प्रदर्शन करते है. सुनील नरेन आईपीएल के दिग्गज स्पिनर में से एक है और उनके बराबर प्रदर्शन अभी किसी गेंदबाज ने नहीं किया है.

धोनी, विराट और रोहित लगा पाए हैं सिर्फ 3 छक्के

सुनील नरेन का इम्पैक्ट इस बात से समझा जा सकता है कि भारत के अभी तक के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी मिलकर 3 छक्के लगा पाए है. इन तीनों ने नरेन को कई सालों तक खेला है और ये स्पिन गेंदबाजी के अच्छे बल्लेबाज है जो बाकी स्पिनर्स को आसानी से खेलते है लेकिन ये भी नरेन को आसानी से नहीं खेल पाए है. इससे पता चलता है कि नरेन कितने अच्छे गेंदबाज है.

सुनील नरेन ने साल 2012 में आईपीएल खेलना शुरू किया था. तब उन्हें कोलकता नाईट राइडर्स ने खरीदा था. उसके बाद से वो अभी तक कोलता के लिए ही खेल रहे है और उनको ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभा चुके है. कोलकता ने आईपीएल में तीन ख़िताब जीते है और वो तीनो टाइटल सुनील नरेन के आने के बाद जीते है.

कई बार IPL में जीत चुके हैं MVP का ख़िताब

सुनील ने उस दौरान काफी अच्छी गेंदबाजी की थी जिसकी वजह से कोलकता की टीम ने छोटे टोटल भी आसानी से डिफेंड किये हुए है. नरेन के टीम में होने से बाकी गेंदबाजों को भी फायदा मिलता है. वो सालों से अपनी मिस्ट्री बोलिंग को बरक़रार रखे हुए है. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडी को सीजन के आखिरी में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर (MVP) का ख़िताब दिया जाता है. जिसे सुनील नरेन 3 बार अपने नाम कर चुके है.

राशिद खान इस समय दुनिया के उन वाहिद स्पिनर्स में से है जो न तो रन देते है और न ही उन्हें मारना आसान होता है. राशिद को बल्लेबाज काफी संभलकर खेलते है लेकिन उसके बाद भी वो विकेट लेने में सफल रहते है. राशिद खान कलाई के गेंदबाज है लेकिन उनके क्विक आर्म एक्शन की वजह से उन्हें पिक करना काफी मुश्किल होता है.

राशिद की गूगली हैं खतरनाक

क्योंकि वो तेज गति के साथ गेंदबाजी करते है और बल्लेबाज अब बिना हाथ देखें गेंदबाजों को खेलते है और वो उनको पिक करने में सफल हो जाते है जिसकी वजह से वो इतने सफल गेंदबाज है. राशिद खान की गूगली काफी शानदार है और उनको इसी गेंद में ज्यादा विकेट मिलते है. रशीद खान की सबसे बड़ी खूबी है कि उन्हें गेम की समझ बहुत अच्छी है जिसकी वजह से कब क्या गेंद फेंकनी है और बल्लेबाज क्या सोच रहा है उसे वो आसानी से जज कर पाते है जिससे वो बल्लेबाजों से चार कदम आगे रहते है.

राशिद खान खुद भी ऑलराउंडर है तो वो बल्लेबाजों की सोच से भी वाकिफ है और जिसके चलते उन्हें फायदा भी होता है जब कोई बल्लेबाज उन्हें अटैक करने की सोचता है तब उन्हें कैसे बचना है ये उन्हें पता है. राशिद खान भी साल 2017 से आईपीएल में खेल रहे है और उन्होंने शुरुआत से ही काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपना नाम बनाया था. राशिद दुनिया की अन्य टी20 लीग भी खेलते है जहँ पर भी वो काफी बढ़िया प्रदर्शन करते है.

2017 से IPL में अपना जोहर दिखा रहे हैं राशिद

राशिद खान को साल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था और उन्होंने उनके लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन साल 2022 में ऑक्शन में पहले पोजीशन पर एसआरएच ने रिटेन करने से मना कर दिया था जिसके चलते उन्होंने फ्रैंचाइज़ी छोड़ दी थी और उन्हें गुजरात की टीम ने लिया था. गुजरात में आने के बाद राशिद के प्रदर्शन में थोड़ा डिप जरूर आया है लेकिन उनके प्रदर्शन में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिल रही है.

सुनील नरेन और राशिद खान दोनों ही अच्छे स्पिनर है. रशीद खान का अब पीक शुरू हुआ है जबकि सुनील नरेन अपने करियर के आखिरी पड़ाव में है जहाँ पर दोनों की तुलना नहीं बनती है लेकिन जब तक तुलना नहीं की जाएगी तब तक ये खुलासा नहीं होगा कि कौन ज्यादा शानदार गेंदबाज है और किसे आईपीएल की आल टाइम बेस्ट एलेवेन में जगह मिलनी चाहिए. आंकड़े कभी झूठ नहीं बोलते है और इस आर्टिकल में हम आंकड़ों के माध्यम से जानने की कोशिश करेंगे कि कौन ज्यादा अच्छा गेंदबाज है.

ऐसा हैं नरेन का आईपीएल में प्रदर्शन

  • सुनील नरेन ने अभी तक आईपीएल में 182 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 180 पारियों में 25.46 की औसत और 22.6 के स्ट्राइक रेट और 6.75 की इकॉनमी से 185 विकेट लिए है. जबकि राशिद खान ने अभी तक आईपीएल में 127 मैच खेले है इसलिए हम 127 मैचों में आँकड़ों की तुलना करेंगे.
  • सुनील नरेन के 127 मैचों आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 127 पारियों में 24.78 की औसत और 21.86 की स्ट्राइक रेट और 6.45 की इकॉनमी से 134 विकेट लिए है.
  • अगर रशीद खान के 127 मैचों के बाद आंकड़े देखें जाएँ, तो उन्होंने 22.66 की औसत और 19.5 की स्ट्राइक रेट और 6.95 की इकॉनमी से 153 विकेट लिए है.

निष्कर्ष- वहीँ अगर दोनों के बीच आंकड़े देखें जाए तो रशीद खानसुनील नरेन के ऊपर विकेटों के मामले में थोड़ी बढ़त बनाते हुए दिख रहे है जबकि इकॉनमी में नरेन बढ़त बना रहे है. नरेन को बल्लेबाज काफी संभाल कर खेलते थे इसलिए उनको ज्यादा विकेट नहीं मिलती थी. लेकिन फिर भी आंकड़े राशिद खान को नरेन से ऊपर बता रहे है. वहीँ अगर लेखक की राय मानी जाए तो नरेन को राशिद खान से ऊपर तरजीह देनी चाहिए क्योंकि उन्होंने हर परिस्थिति में अपने आप को साबित किया है जबकि राशिद का अभी बड़े मैचों में प्रदर्शन वैसा नहीं है जैसा उनसे उम्मीद की जाती है.

Also Read: CSK ने Ruturaj Gaikwad के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, हर दूसरी बॉल पर बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज को किया शामिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!