Rashid Khan surprised the fans overnight, made his debut for Nepal, now he will always play international cricket from there.

राशिद खान (Rashid Khan): क्रिकेट की दुनिया के स्टार खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) केवल अफगानिस्तान के लिए ही नहीं दुनिया की हर एक टी20 लीग में खेलते हैं। जबकि उनका प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते मॉडर्न डे क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में राशिद खान का नाम शुमार है।

अफगानिस्तान के लिए भी उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। हालांकि, राशिद खान ने टेस्ट क्रिकेट में खेलने से मना कर दिया है। लेकिन वाइट बॉल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद ही सरहानीय रहा है। वहीं, इस बीच राशिद खान (Rashid Khan) ने अपने सभी फैंस को चौंकाते हुए अब नेपाल क्रिकेट से खेलने का फैसला किया है।

Advertisment
Advertisment

Rashid Khan हुए नेपाल टीम में शामिल!

राशिद खान ने रातोंरात फैंस को चौंकाया, नेपाल के लिए कर लिया डेब्यू, अब हमेशा वहीं से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट 1

बता दें कि, अभी क्रिकेट की दुनिया में हांगकांग इंटरनेशनल सीक्सेस खेला जा रहा है। जिसमें 12 टीमों ने हिस्सा लिया है। इस टूर्नामेंट में नेपाल टीम भी खेल रही है। नेपाल टीम से राशिद खान (Rashid Khan) खेल रहें हैं। जिसे देख सभी फैंस हैरान हैं।

लेकिन आपको बता दें कि, नेपाल टीम में खेल रहें राशिद खान अफगानिस्तान टीम के नहीं बल्कि नेपाल टीम के ही राशिद खान हैं। जिसके चलते सभी फैंस को काफी ग़लतफ़हमी हो रही है। हांगकांग इंटरनेशनल सीक्सेस टीम में नेपाल टीम के 23 वर्षीय खिलाड़ी राशिद खान खेल रहें हैं।

नेपाल ने हासिल की इंग्लैंड के खिलाफ जीत

हांगकांग में खेले जा रहे टूर्नामेंट में 1 नवंबर को इंग्लैंड और नेपाल के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें नेपाल टीम को 6 विकेट से आसान जीत मिली है। यह टूर्नामेंट महज 6 ओवर का खेला जा रहा है। इस लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम 5.5 ओवर में 97 रन बनाने में सफल रही।

Advertisment
Advertisment

98 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल टीम ने बिना कोई विकेट खोए ही मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। इस मैच में राशिद खान ने महज 5 गेंदों में ही 21 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए।

कुछ ऐसा रहा राशिद खान का करियर

बात करें अगर, नेपाल टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने क्रिकेट करियर की तो उन्होंने अबतक 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलें हैं। जिसमें राशिद खान ने 3 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में उनके नाम 1 विकेट है। जबकि ओवरऑल उन्होंने 5 टी20 मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 28 रन जड़े हैं। वहीं, गेंदबाजी में उनके नाम कुल 2 विकेट है।

Also Read: बहुत बड़े चालबाज निकले ये 3 खिलाड़ी, IPL 2025 से पहले खुद को कराया रिलीज, अब नीलामी में पैसे बढ़वाकर सेम टीम से खेलेंगे