Rashid Khan: अफ़ग़ानिस्तान के दिग्गज स्पिनर और मौजूदा समय में टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े टी20 स्टार खिलाड़ियों में से एक राशिद खान (Rashid Khan) ने अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में शादी कर ली है. राशिद खान (Rashid Khan) ने शादी करने के साथ अपने देश और भारतीय क्रिकेट समर्थकों से किया एक वादा तोड़ दिया है. जिसके बाद कई क्रिकेट समर्थक ऐसा कहते हुए नजर आ रहे है कि वो झूठे है और उन्होंने अपने देश में मौजूद क्रिकेट समर्थकों को बहुत बड़ा धोखा दिया है.
स्टार स्पिनर राशिद खान ने की शादी
अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के टी20 फॉर्मेट के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शादी की. अफगानी स्पिनर की शादी अफ़ग़ान में रहने वाले पख्तून लोगों के रीति-रिवाजों के साथ शादी की. उनकी शादी में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के तमाम क्रिकेटर्स शामिल थे और उनकी शादी की कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
राशिद खान ने तोड़ा बहुत बड़ा वादा
अफ़ग़ानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने शादी करके अपने देश के क्रिकेट समर्थकों से किया वादा तोड़ दिया है. उन्होंने आज से कुछ वर्ष पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अफ़ग़ानिस्तान को वर्ल्ड कप जितवाने के बाद ही शादी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने 3 अक्टूबर को अपने रिश्तेदारी में ही किसी महिला के साथ शादी की.
ऐसे देखा जाए तो राशिद खान (Rashid Khan) ने अपनी कप्तानी में अफ़ग़ानिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में पहुंचाया था जो अफ़ग़ानिस्तान जैसी टीम के लिए किसी सपने से कम नहीं है.
यहां देखे राशिद खान की शादी की वायरल तस्वीरें:
Congratulations to the one and only King Khan, Rashid Khan, on your wedding! Wishing you a lifetime of love, happiness, and success ahead.@rashidkhan_19 pic.twitter.com/fP1LswQHhr
— Mohammad Nabi (@MohammadNabi007) October 3, 2024
Congratulations to Afghanistan’s all-rounder Rashid Khan on his wedding in Kabul!
Wishing him a lifetime of happiness and success both on and off the field. 🥳 pic.twitter.com/ST7EFhhUBJ
— CricTracker (@Cricketracker) October 3, 2024
Historical Night 🌉
Kabul is hosting the wedding ceremony of the prominent Afghan cricket star and our CAPTAIN 🧢 Rashid Khan 👑 🇦🇫 @rashidkhan_19
Rashid Khan 👑 and his three brother got married at same day.
Wishing him a and his thee brother happy and healthy life ahead! pic.twitter.com/YOMuyfMMXP
— Afghan Atalan 🇦🇫 (@AfghanAtalan1) October 3, 2024
Congrats to Rashid Khan, his brother, and nephews on their weddings! Wishing them endless love and happiness.
To the heartbroken girls, don’t worry he may be off the market, but cricket is still single! pic.twitter.com/0zYvZPK4eH— Fazal Afghan (@fhzadran) October 3, 2024