Rashid Khan: अफगानिस्तान के कप्तान और स्पिनर राशिद खान टी20 क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में राशिद स्टार खिलाड़ी रहे। राशिद के इस प्रदर्शन की चारों ओर चर्चा हो रही है।
राशिद की गेंद ने जिम्बाब्वे के लगभग सभी बल्लेबाजों को तंग किया। उनके इस प्रदर्शन के बल पर अफगानिस्तान ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।
Rashid Khan ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को किया क्लीन बोल्ड
राशिद खान ने 14 दिसंबर को खेले गे हरारे क्लब में खेल गए तीसरे टी20 सीरीज में जिम्बाब्वे टीम की बल्लेबाजी लाइन को अपने गेंदबाजी से नष्ट कर दिया। राशिद ने शनिवार को हुए इस निर्णायक मुकाबले में जिम्बाब्वे के 4 विकेट चटकाए।
दोनों टीमों के लिए ये करो या मरो का मैच था क्योंकि दोनों टीम पहले 1-1 जीत से बराबरी पर थे। राशिद ने केवल 4 ओवर में ही जिम्बाब्वे के स्कोर को 5/95 से 108/9 कर दिया। राशिद ने अंत के बल्लेबाजों बड़ी ही आसानी से अपनी गेंदबाजी के जाल में फंसा कर आउट किया। राशिद ने 4 ओवर में केवल 27 रन देकर मेदबान टीम के 4 विकेट चटकाए।
राशिद ने टी20 में रचा इतिहास
बता दें राशिद खान इस पूरी सीरीज में 9 विकेट अपने नाम किए हैं। राशिद टी20 के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराजमान हैं। राशिद ने टी20 में 96 मैचों में 161 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। इस दौरान उनका औसत शानदार 13.80 और इकॉनमी 6.08 का रहा है।
राशिद का शानदार क्रिकेट करियर
अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। 26 साल के राशिद ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 209 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 5 टेस्ट, 108 वनड और 96 टी20 मुकाबले शामिल हैं। उन्होंने वनडे में 4.19 की इकॉनमी से 195 विकेट निकाले हैं। इसके अलावा टेस्ट में राशिद ने केवल 5 मैच ही खेले हैं लेकिन इसमें उन्होंने केवल 2.97 की इकॉनमी से 34 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: सैयद मुश्ताक से गौतम गंभीर को मिला विराट कोहली का रिप्लेसमेंट, टी20 में करता 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी