Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Rashid Khan के भाई ने Purple Cap में लगाई लंबी छलांग, तो 4 विकेट लेने वाले Harshal Patel का बैड लक, यहाँ देखें टॉप 50 लिस्ट

Harshal Patel
Harshal Patel

भारतीय गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) को उनकी वेरिएशन की वजह से पूरी दुनिया में जाना जाता है और इन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई मर्तबा आईपीएल मैचों के नतीजे को बदला है। आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेल रहे हैं और इस टीम के लिए इन्होंने इस सत्र में कई बेहतरीन स्पेल किए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इन्होंने अपनी गेंदबाजी से चेन्नई के बल्लेबाजों को पूरी तरह से बांधे रखा और कोई भी बल्लेबाज इनके खिलाफ बड़ा शॉट नहीं खेल पाया। इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अब पर्पल कैप की टॉप-5 खिलाड़ियों की सूची में जगह बना ली है। इनके साथ ही राशिद खान के छोटे भाई माने जाने वाले नूर अहमद ने भी अपनी पकड़ को मजबूत किया है।

पर्पल कैप में मजबूत हुई नूर अहमद की पकड़

noor ahmad purple cap

राशिद खान के छोटे भाई माने जाने वाले युवा अफगानी स्पिनर नूर अहमद ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए बेहतरीन खेल दिखाया है। इस सत्र में इन्होंने कई मुकाबलों में अपनी गेंदबाजी से चेन्नई को मैच जिताया है और इनका जादू हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी चला। इस मुकाबले में इन्होंने गेंदबाजी करते हुए 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है और अब ये पर्पल कैप की रेस में 14 विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

Harshal Patel ने की पर्पल कैप की लिस्ट में सरप्राइज एंट्री

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) आईपीएल 2025 में अपनी गेंदबाजी से बड़ा इम्पैक्ट कर रहे हैं। हर्षल पटेल स्पिन पिचों में अपनी स्लोवर बॉल से सभी बल्लेबाजों को फंसा रहे हैं और चेन्नई के मैदान में चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने 4 अहम विकेट अपने नाम किए। इस शानदार स्पेल की वजह से अब ये सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप-5 में आ चुके हैं।

इनके नाम इस सीजन अब 13 विकेट हो गए हैं और ये सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे नंबर पर आ गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, हर्षल पटेल (Harshal Patel) आईपीएल इतिहास में 2 बार पर्पल कैप का खिताब अपने नाम कर चुके हैं।

यहाँ देखें टॉप-50 खिलाड़ियों की लिस्ट

Rashid Khan's brother made a big jump in Purple Cap, while Harshal Patel who took 4 wickets had bad luck, see the top 50 list here
Rashid Khan’s brother made a big jump in Purple Cap, while Harshal Patel who took 4 wickets had bad luck, see the top 50 list here

इसे भी पढ़ें – POINTS TABLE: ‘THALA FOR A REASON’ मैजिक फेल, इस सीजन 7वीं हार लेकिन लेकिन अभी भी इस समीकरण से प्लेऑफ में जा सकती CSK

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!