चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल के लिए भारतीय टीम क्वालिफ़ाई कर चुकी है और भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च के दिन दुबई के मैदान में खेलते हुए दिखाई देगी। सभी समर्थक भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखने के बाद बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि, इस मर्तबा खिताब भारतीय टीम ही अपने नाम करते हुए दिखाई देगी।
लेकिन इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय समर्थकों को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल बात यह है कि, भारतीय समर्थकों के सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Champions Trophy सेमीफाइनल के पहले इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में भारतीय टीम किस टीम के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी ये अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन इसके पहले ही समर्थकों को बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल बात यह है कि, दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी रासी वंडर दुसेन ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, रासी वंडर दुसेन आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे और इसी वजह से भारतीय समर्थक इन्हें पसंद करते थे।
Champions Trophy 2025 | South Africa’s Rassie van der Dussen hints at his final ICC event ahead of the clash against England. #ChampionsTrophy #RassieVanDerDussen #Cricket https://t.co/MOWQPBt5Zh pic.twitter.com/kifkgBjGel
— Mid Day (@mid_day) February 28, 2025
रासी वंडर दुसेन ने दिया बड़ा बयान
दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी रासी वंडर दुसेन ने कहा कि, “यह टूर्नामेंट मेरे करियर का आखिरी ओडीआई टूर्नामेंट है। मैं ये नहीं कह रहा हूँ कि, अब मैं संन्यास लेने जा रहा हूँ। दरअसल बात यह है कि, पिछले कुछ समय से मैं सिर्फ एक ही प्रारूप में हिस्सा ले रहा हूँ और इसी वजह से युवा खिलाड़ियों को मौका देने की वजह से मैं यह फैसला ले रहा हूँ।”
बेहद ही शानदार हैं आकड़े
अगर बात करें दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी रासी वंडर दुसेन के ओडीआई करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 69 मैचों की 63 पारियों में 48.38 की औसत और 88.75 की स्ट्राइक रेट से 2516 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 6 मर्तबा शतकीय और 15 मर्तबा अर्धशतकीय पारियाँ खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी का किया ऐलान, भारत ले जायेगी 20 करोड़ रूपये तो पाकिस्तान के हाथ सिर्फ इतने