Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के हेड कोच पर साधा निशाना, बोले ‘गंभीर को थोड़ा अपना दिमाग चलाने की भी जरूरत…

Ravi Shastri targeted the head coach of Team India, saying, 'Gambhir needs to use his brain a little bit...'

Ravi Shastri on Gautam Gambhir: भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बीते कुछ समय से हर किसी के निशाने पर हैं और भारत के पूर्व कोच व दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भी इन दिनों गंभीर पर बरस रहे हैं। हाल ही में शास्त्री ने गंभीर को थोड़ा अपना दिमाग चलाने की बात कही।

Ravi Shastri ने साधा Gautam Gambhir पर निशाना

Ravi Shastri targeted Gautam Gambhir
Ravi Shastri targeted Gautam Gambhir

दरअसल, साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में टीम इंडिया की बोलिंग काफी कमजोर नजर आ रही है। भारत की ओर से तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा नजर आ रहे हैं। अर्शदीप की गेंदबाजी ठीक है और हर्षित भी अच्छा खासा कंट्रीब्यूट कर रहे हैं। लेकिन प्रसिद्ध का हाल पूरी तरह से बेहाल है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह के स्क्वाड में न होने पर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर निशाना साधा है।

रवि शास्त्री ने कही ये बात

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में मौका नहीं दिया गया है। लेकिन वह टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आए थे। इसके बाद वह फिर टी20 सीरीज में भी दिखाई देंगे। उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से वनडे सीरीज में चांस नहीं मिला है। इसी सब को लेकर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, “जसप्रीत बुमराह एक दादा गेंदबाज है। बुमराह को लेने के लिए भी अकल होना चाहिए। आपने उसे सफेद गेंद का गेंदबाज बनाया तो वह लाल गेंद का गेंदबाज कैसे बन गया।

यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों ने अफ्रीका टी20 सीरीज में नहीं किया अच्छा प्रदर्शन, तो खो सकते अपने टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट

अश्विन ने भी कही यही बात

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर आर अश्विन ने अपने यूट्यूब वीडियो में बताया कि वे सिर्फ़ सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलें और टेस्ट मैच तभी खेलें जब बहुत जरूरत हो। हालांकि अश्विन ने यह भी बताया कि अगर बुमराह टेस्ट खेलना चाह रहे हैं, ज़ोर तो उन्हें बेकार वनडे मैचों से दूर ही रहना चाहिए।

सिर्फ इम्पोर्टेन्ट मैचों में बुमराह को यूस करने को दी जा रही सलाह

जसप्रीत बुमराह एक इंजरी प्रोन खिलाड़ी हैं, जिस वजह से उन्हें काफी सेंसिबिली यूज़ करने को कहा जाता है। अक्सर अधिक वर्कलोड की वजह से वह इंजर्ड हो जाते हैं, जो कि अंततः टीम को नुकसान पहुंचाता है। इसी कारण कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स उन्हें केवल इंपॉर्टेंट मैचों में इस्तेमाल करने को कहते हैं। पहले जसप्रीत बुमराह को केवल इंपॉर्टेंट टेस्ट मैचों में खिलाया जाता था। उसके अलावा वो भारत के लिए व्हाइट बॉल में ज्यादा खेलते नजर आते थे। मगर इस समय वह लगभग हर फॉर्मेट में खेल रहे हैं।

FAQs

जसप्रीत बुमराह ने कितने विकेट लिए हैं?

जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 482 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: NZ vs WI: वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ करवाया ऐतिहासिक टेस्ट मैच ड्रा, चौथी पारी में कर डाली 164 ओवर बल्लेबाजी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!