Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में से एक रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का नियमित हिस्सा हैं और इन्होंने भारतीय टीम के लिए कई मैचों में यादगार प्रदर्शन किया है। रविचंद्रन अश्विन के बारे में यह खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए चुना जाएगा और इस सीरीज में ये भारतीय टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। लेकिन इसके साथ ही रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के संन्यास से भी जुड़ी हुई एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है।

Ravichandran Ashwin ने किया संन्यास का ऐलान

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, अब भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑफ स्पिनर में से एक रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जल्द से जल्द अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। कुछ लोगों का मानना है कि, अभी भी अश्विन अन्य खिलाड़ियों की तुलना में कई गुना फिट हैं और ये किसी भी बल्लेबाजी लाइन-अप को तबाह करने में सक्षम हैं।

Advertisment
Advertisment

सीमित ओवर से करेंगे संन्यास का ऐलान!

टीम इंडिया के स्पिनर अश्विन क्रिकेट से ब्रेक मिलने के बाद खुद के यू ट्यूब चैनल में काम करते हैं और ये लगातार क्रिकेट के हर एक पहलू में अपनी राय रखते हैं। अश्विन के बारे में यह खबर आ रही है कि, ये क्रिकेट के बड़े प्रारूप यानि कि, टेस्ट क्रिकेट में नियमित रूप से हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगे। लेकिन ये अब जल्द ही ओडीआई और टी20 क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

कुछ इस प्रकार हैं Ravichandran Ashwin के आकड़े

अगर बात करें दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के आकड़े की तो व्हाइट बॉल क्रिकेट में इनके आकड़े बेहद ही शानदार रहे हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेले गए 116 मैचों की 114 पारियों में 4.93 की इकॉनमी रेट और 33.20 की औसत से 156 विकेट अपने नाम किए हैं, वहीं टी20 में इन्होंने 65 मैचों की 65 पारियों में 6.90 की इकॉनमी रेट से 72 विकेट अपने नाम किए हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो इन्होंने ओडीआई में 707 रन और टी20 में 184 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – इतना बड़ा धोखा… इस गेंदबाज ने भारत से की दगाबाजी, टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो पैसों के लालच में जा पहुंचा सिंगापुर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...