Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बिग बैश लीग खेलेंगे Ravichandran Ashwin, ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय, उनसे पहले ये खिलाड़ी खेल चुका BBL

बिग बैश लीग खेलेंगे Ravichandran Ashwin, ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय, उनसे पहले ये खिलाड़ी खेल चुका BBL

Ravichandran Ashwin likely to play in BBL: भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद, आईपीएल से संन्यास लिया है तब से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अश्विन ने दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग से अचानक रिटायर होकर सभी को हैरान कर दिया था और उन्होंने कुछ विदेशी लीग में खेलने का संकेत भी दिया था। इसी वजह से हर दिन कुछ न कुछ उनसे जुड़ा अपडेट आता रहता है।

हाल ही में खबर आई थी कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ILT20 के आगामी सीजन में नजर आ सकते हैं, जो 2 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच होने वाला है। इसमें खेलने के लिए अश्विन को सबसे पहले अपना नाम ऑक्शन में दर्ज कराना होगा। जानकारी तो यह भी मिल रही है कि अश्विन को पहले ही एक फ्रेंचाइजी से आश्वासन मिल चुका है। इस बीच अब अश्विन के ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में भी शामिल होने की रिपोर्ट्स आ रही हैं।

Ravichandran Ashwin के बिग बैश लीग में खेलने को लेकर आया अपडेट

बिग बैश लीग खेलेंगे Ravichandran Ashwin, ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय, उनसे पहले ये खिलाड़ी खेल चुका BBL

ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में अभी तक भारतीय टीम के लिए खेल चुके किसी भी हाई प्रोफाइल पुरुष क्रिकेटर ने हिस्सा नहीं लिया है। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अगर इसमें साबित होते हैं तो यह काफी बड़ी बात होगी। एक नामचीन मीडिया साइट की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग इस समय अश्विन के साथ इस संभावना पर चर्चा कर रहे हैं कि स्टार भारतीय स्पिनर बीबीएल में अपना जलवा दिखाएंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ ने इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए खुलासा किया कि अश्विन के साथ एक संभावित डील पर काम चल रहा है, और अगर यह डील सफल होती है तो वे उत्साहित हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि ऐसा होगा भी।

ग्रीनबर्ग ने कहा, “अश्विन जैसी योग्यता वाले किसी को यहां बीबीएल के लिए लाना कई स्तरों पर बहुत अच्छा होगा। वह एक चैंपियन क्रिकेटर हैं जो बिग बैश और हमारी क्रिकेट समर के लिए बहुत कुछ लाएंगे।’

BBL में खेलने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं Ravichandran Ashwin

बीसीसीआई ने विदेशी लीग में खेलने को लेकर सख्त नियम बना रखा है। इसी वजह से जब तक कोई भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास नहीं ले लेता है तब तक वह अन्य लीग में नहीं खेल सकता है। भारत की तरफ से हाल के समय में कुछ खिलाड़ी विदेशी लीग में खेले, जिसमें दिनेश कार्तिक का नाम भी शामिल है। वहीं बिग बैश लीग में अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद खेल चुके हैं।

ऐसे में अगर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की डील सफल हुई तो वह बिग बैश लीग में खेलने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। अश्विन के इस लीग में आने से फ्यूचर के लिए कई भारतीय खिलाड़ियों की राह आसान हो सकती है, साथ ही ऑस्ट्रेलिया की इस लीग को भी फायदा मिल सकता है।

प्लेयर-कम-कोच के रोल को अपनाने की तैयारी में अश्विन

38 साल के आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) के पास इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल का काफी ज्यादा अनुभव है। इसी वजह से अश्विन अब विदेशी टी20 लीग में प्लेयर-कम-कोच के रोल में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। सरल भाषा में कहें तो अश्विन खिलाड़ी के तौर पर खेलने के साथ-साथ बतौर कोच भी अपना योगदान देना चाहते हैं। अब देखना होगा कि अश्विन सबसे पहले किस विदेशी टी20 लीग का हिस्सा बनते हैं।

FAQs: 

क्या अश्विन BBL में खेलने के पात्र हैं?
जी हां, भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अश्विन BBL समेत किसी भी विदेशी लीग में हिस्सा ले सकते हैं।
BBL में अब तक कितने भारतीय खेल चुके हैं?
भारत की तरफ से BBL में अब तक उन्मुक्त चंद ही खेले हैं।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले फैंस के लिए बैड न्यूज, Sanju Samson को टीम से किया गया बाहर 

 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!