रविचंद्रन अश्विन को लगा 440 वोल्ट का झटका, राजस्थान रॉयल्स ने किया रिलीज, IPL 2025 में अब 5 बार की चैंपियन टीम से खेलते आएंगे नजर 1

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin): आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले ही सभी फ्रैंचाइजी अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं और इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) भी शामिल है, जो दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को अगले सीजन से पहले रिलीज कर सकते हैं.

अगर राजस्थान उन्हें छोड़ने का फैसला करती है तो वे 5 बार की चैंपियन टीम में खेल सकते हैं और एक बार फिर से अश्विन दूसरी टीम से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. राजस्थान उन्हें रिलीज कर किसी अन्य खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

साल 2022 में राजस्थान के साथ जुड़े थे Ravichandran Ashwin

रविचंद्रन अश्विन को लगा 440 वोल्ट का झटका, राजस्थान रॉयल्स ने किया रिलीज, IPL 2025 में अब 5 बार की चैंपियन टीम से खेलते आएंगे नजर 2

बता दें कि राजस्थान की टीम ने इस दिग्गज खिलाड़ी को साल 2022 के मेगा ऑक्शन में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था और तभी से वे इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं. हालाँकि, अब उनका नाता इस फ्रैंचाइजी से टूट सकता है और वे दूसरी टीम के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

इन तीन सीजन में उन्होंने राजस्थान की तरफ से कुल 45 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 35 विकेट हासिल किये और कई मैचों की जीत में अहम भूमिका निभाई लेकिन अब वे किसी अन्य टीम में जा सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

CSK के लिए खेल सकते हैं Ravichandran Ashwin

अगर अश्विन (Ravichandran Ashwin) को राजस्थान रिलीज करती है, तो वे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. बता दें कि वे इससे पहले भी चेन्नई के लिए खेल चुके हैं और एक बार फिर से इसी टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

अश्विन को चेन्नई ने साल 2018 सीजन से पहले रिलीज किया था और उसके बाद वे पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान बने थे. हालाँकि, एक बार फिर से चेन्नई की टीम उनके ऊपर दांव खेल सकती है क्योंकि वहां के पिच स्पिनर्स को मदद करती है और ऐसी पिचों पर अश्विन काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं.

अश्विन का आईपीएल करियर

अगर अश्विन (Ravichandran Ashwin) के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक कुल 211 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.12 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 180 विकेट अपने नाम किये हैं. तो वहीं इस दौरान 34 रन देकर 4 विकेट हासिल करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. इसके अलावा बल्ले से भी उन्होंने 800 रन बनाये हैं और एक अर्धशतक भी लगाया है.

यह भी पढ़ें: कुलदीप-रिंकू समेत 3 खिलाड़ियों की छुट्टी, तो गंभीर के चेलों को आखिरी मौका, इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!