Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin: हाल  ही में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ने टीम इंडिया के लिए बहुत बुरा रहा। इस सीरीज में हार के साथ सीरीज के दौरान टीम ने अपने बेस्ट ऑफस्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी गंवाया है। इस सीरीज के दौरान ही स्टार ऑफ स्पिनर ने अपने इंटरनेशनल करियर से संन्यसा का ऐलान किया।

कई मायनों में यह सीरीज भारत के लिए बहुत बुरी रही। अश्विन के संन्यास ने सबको हैरान कर दिया था। बता दें  अब अश्विन ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने फेयरवेल मुकाबला क्यों नहीं खेला आखिरी क्यों उन्होंने ऐसे ही बीच में संन्यास का ऐलान कर दिया।

BGT में किया था संन्यास का ऐलान

Ravichandran Ashwin

बता दें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी  के तीसरे मैच यानी गाबा टेस्ट के बाद अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने सीरीज खत्म होने का भी इंतजार नहीं किया और बीच सीरीज में ही संन्यास लेकर घर वापसी कर ली।

अश्विन ने फेयरवेल टेस्ट भी नहीं खेला।अश्विन गाबा टेस्ट में प्लेइंग का हिस्सा नहीं थे। बता दें उसके बाद कई बातें और अफवाहें सामने आई कि अश्विन ने आखिर संन्यास क्यों लिया। लेकिन अब अश्विन ने खुद इस बात का खुलासा कर कर दिया है।

आखिर क्यों नहीं खेला Ravichandran Ashwin ने फेयरवेल मैच, किया बड़ा खुलासा

सारी अफवाहों के बीच अब रविचंद्रन अश्विन ने खुद इस बात का खुलास किया है कि उन्होंने आखिर अचानक से संन्यास क्यों लिया। अश्विन ने यूट्युब पर बात करते हुए बताया कि मैं फेयरवेल मैच खेलना चाहता था और टीम में केवल इस लिए मेरी जगह बने की मेरा फेयरवेल मैच है तो मै यह नहीं चाहता। खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया और मैने इसे बहुत खुशी से खेला है।

और खेल सकता था क्रिकेट

अश्विन ने आगे कहा कि मेरे क्रिकेट में अभी और दम था। मैं अभी थोड़ा और खेल सकता था लेकिन ठीक है। क्रिकेट में ऐसा कभी नहीं होता कि हमें जो चाहिए वो हमें वैसा ही मिले। लेकिन मेरे दिमाग में अब ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मैं इन सब चीजों से सीख रहा हूं।

यह भी पढ़ें: साल 2025 में चमकेगी इस घातक गेंदबाज की किस्मत, 160+ की स्पीड से फेंकता गेंद, बन सकता बुमराह का रिप्लेसमेंट