बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy): टीम इंडिया (Team India) को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलनी है. टीम इंडिया पिछले 10 सालों से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अजेय चल रही है.
यहीं नहीं टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में हुई पिछले दो बॉर्डर गावस्कर सीरीज भी जीती थी. उन सीरीज को जिताने में टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का रोल बहुत अहम था लेकिन इस बार उन्हें इस सीरीज के एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सकता है.
अश्विन को किया जा सकता हैं बाहर
आपको बता दें, कि टीम इंडिया विदेशी दौरों में एक अतरिक्त तेज गेंदबाज के साथ जाती है जिसकी वजह से अश्विन की जगह पर टीम मैनेजमेंट आकाशदीप को मौका दे सकती है. आकाशदीप ने इस दौरान भारत के लिए जितने भी मैच खेले हैं, उसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसकी वजह से तीसरे गेंदबाज के तौर पर उनको मौका दिया जा सकता है.
रोहित शर्मा मिस कर सकते हैं पहला टेस्ट
दरअसल, मीडिया ख़बरों की मानें, तो कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट में पारिवारिक कारणों की वजह से खेलते हुए नहीं दिख सकते है. रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी कर सकते हैं. आपको बता दें, कि पहला टेस्ट पर्थ में 22 से 26 नवंबर के बेच खेला जायेगा.
रविचंद्रन आश्विन ने पिछली दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने न सिर्फ गेंद के साथ अपना जादू दिखाया था बल्कि बल्ले के साथ भी महत्वपूर्ण रन बनाये थे. उनकी और हनुमा विहारी की सिडनी में की गयी अटूट साझेदारी को कौन ही भूल सकता है, जिसकी वजह से ही टीम इंडिया का सीरीज जीतने का सपना पूरा हो सका था.
रविंद्र जडेजा हो सकते हैं टीम इंडिया की पहली पसंद
यहीं नहीं टीम मैनेजमेंट स्पिन आल राउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा को रविचंद्रन अश्विन के ऊपर प्राथमिकता देती है, क्योंकि पिछले कुछ सालों में जडेजा की बल्लेबाजी में बहुत सुधार आया है. जिसकी वजह से स्पिन आल राउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा को टीम में मौका मिल सकता है.
पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, के एल राहुल, रविंद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाशदीप