Ravichandran Ashwin

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin): भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने हाल ही में समाप्त हुई बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. अश्विन ने उस श्रृंखला में बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही शानदार खेल दिखाया था और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.

ऐसे में जब वे इस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, तो उनके संन्यास का कोई भी सवाल नहीं उठता है लेकिन अब ऐसी ही कुछ खबरें सामने आ रही हैं. बता दें कि अश्विन अपने करियर के ऐसे पड़ाव में हैं, जहाँ से वे अधिक क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं.

IPL 2025 से पहले कोच बने Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin

अगर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की बात करें तो वे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैदान के बाहर काफी सक्रिय रहते हैं और युवा खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव साझा करते हैं. इसी कड़ी में वे आईपीएल 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ गए हैं.

दरअसल, आईपीएल के अगले सीजन की शुरुआत से पहले अश्विन चेन्नई के कैम्प में नजर आए, जहाँ पर वे CSK की एकैडेमी में युवा प्लेयर्स को क्रिकेट सिखाते हुए दिखाई दिए. बात दें कि अश्विन चेन्नई की क्रिकेट एकैडमी और हाई परफॉरमेंस के हेड हैं. ऐसे में वे युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट सिखाने के लिए पहुंचे थे.

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से ले सकते हैं संन्यास

टीम इंडिया को इसी महीने यानी 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है. इस श्रृंखला के लिए अब तक भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन इसमें अश्विन खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

ऐसे में अब इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर बहुत ही दिलचस्प होने वाला है कि वे इंटरनेशनल क्रिकेट को कब तक अलविदा कहते हैं. हालाँकि, वे कीवी टीम के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे इसकी सम्भावना बहुत ही कम है. तो वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल के बाद वे इस पर अपना फैसला ले सकते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे Ravichandran Ashwin

अगर अश्विन (Ravichandran Ashwin) की बात करें तो वे मौजूदा समय में 38 वर्ष के हैं लेकिन उनके प्रदर्शन में अब तक थोड़ी भी गिरावट नहीं आई है. अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों में 57 की औसत के साथ 114 रन बनाये थे, जिसमें एक शतक भी शामिल था.

इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 11 विकेट अपने नाम किये थे और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान के कोहनी में लगी भयानक चोट, अगले 4 महीनों के लिए क्रिकेट से दूर