Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रविचंद्रन अश्विन भारत बनाम इंग्लैंड मैच में विश्व कप में वापसी के लिए तैयार, जानिए कैसे?

R Ashwin
रविचंद्रन अश्विन भारत बनाम इंग्लैंड मैच में विश्व कप में वापसी के लिए तैयार, जानिए कैसे?

भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में वापसी करने के लिए तैयार है. लगातार पांच मैच जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले मुकाबले के लिए लखनऊ पहुंची है. रविवार 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत का सामना गत चैंपियन इंग्लैंड से होगा. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हुए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लिगमेंट टीयर हुआ है जिस कारण वह कम से कम अगले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, जबकि लखनऊ की स्लो पिच स्पिनर्स के अनुकूल होने की संभावना है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी या मोहम्मद सिराज की जगह रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया जा सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ भारत के प्लेइंग XI में होगी अश्विन की वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. शमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम के खिलाफ फाइफर लिया था, जबकि सूर्यकुमार यादव बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे. लेकिन फिर भी इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शमी को बेंच पर बैठना पड़ सकता है. लखनऊ की धीमी पिच को देखते हुए भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर सकती है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के साथ रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं.

पिच पर निर्भर करेगी अश्विन की वापसी

हालांकि, अश्विन की वापसी पूरी तरह पिच पर निर्भर करेगी. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया तीन स्पिनर्स या तीन सीमर्स के साथ उतरेगी. यदि पिच थोड़ी सुस्त और स्पिन के अनुकूल होती है तो अश्विन की वापसी तय है. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो भारत अपने तेज आक्रमण सिराज-शमी-बुमराह के साथ ही मैदान पर उतरेगा.
ऐसी स्थिति में जब भारत को तीन स्पिनरों की जरूरत है तो रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को यह तय करना होगा कि किसे बेंच पर बैठाए. मोहम्मद सिराज वनडे में नंबर एक तेज गेंदबाज हैं तो वहीं मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पांच विकेट लिए थे. यह चयन करना आसान नहीं होगा. वहीं अश्विन के टीम में शामिल होने से 8वें नंबर पर बल्लेबाजी भी मजबूत होगी.

आपको बता दें भारतीय टीम अपने सभी पांच मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर काबिज है और सेमीफाइनल में उसकी जगह लगभग तय मानी जा रही है. भारत का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ होगा जबकि 2 नंवबर को श्रीलंका से भिड़ेगी.

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी के साथ फिर हुई नाइंसाफी, रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टीम से निकाला, ये खिलाड़ी कर रहा रिप्लेस

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कमजोर टीम घोषित, शमी-सूर्या को निकाला बाहर, इन 2 खिलाड़ियों को मिल गई एंट्री

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!