Ravichandran Ashwin – दरअसल, भारतीय क्रिकेट इतिहास के महानतम स्पिनरों में शुमार रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल (IPL) से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था। लेकिन अब उन्होंने अपने अगले बड़े कदम का भी ऐलान कर दिया है। आपको बता दे टीम इंडिया (Team India) से अलविदा कहने के बाद अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने यूएई (UAE) की इंटरनेशनल लीग T20 (ILT20) में खेलने का मन बना लिया है। ऐसे में अगर सब कुछ सही रहा तो वह दिसंबर 2025 से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे। तो आइये विस्तार से इस बार में जानते है।
यूएई (UAE) लीग में उतरने को तैयार अश्विन
आपको बता दे टीम इंडिया (Team India) के महानतम स्पिनरों में शुमार अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वह यूएई (UAE) टी20 लीग के आयोजकों से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा – “हां, मेरी बातचीत चल रही है। अगर मैं रजिस्टर करता हूं तो उम्मीद है कि कोई टीम मुझे खरीदेगी।” दरअसल इस बार लीग ने ड्राफ्ट सिस्टम की जगह नीलामी प्रणाली लागू की है।
Also Read – केरला टी20 लीग में सूर्या को मिला एबी डी विलियर्स जैसा बल्लेबाज, जल्द करवाएंगे टीम इंडिया में डेब्यू
यह नीलामी 30 सितंबर को दुबई में होगी। ऐसे में अगर अश्विन (Ravichandran Ashwin) का नाम ऑक्शन लिस्ट में आता है और उन्हें कोई टीम खरीद लेती है, तो वह यूएई (UAE) टी20 के इतिहास में शामिल होने वाले सबसे बड़े भारतीय नाम बन जाएंगे।
आईपीएल और टीम इंडिया से यादगार सफर
साथ ही बता दे अश्विन (Ravichandran Ashwin) का करियर बेहद शानदार रहा है। वह 282 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और टीम इंडिया (Team India) के लिए लगातार मैच जीताने वाले गेंदबाजों में रहे। आईपीएल (IPL) में उन्होंने 221 मैचों में 187 विकेट झटके और वह लीग के पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। और तो और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ उन्होंने 8 सीजन खेले और 97 विकेट हासिल किए, जिससे वह फ्रेंचाइज़ी के लिए तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बने।
आईपीएल (IPL) में अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बतौर कप्तान भी अपनी पहचान बनाई। इसके अलावा पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने 28 मैचों में 25 विकेट हासिल किए और इस मामले में वह टॉप-5 कप्तानी गेंदबाजों में शामिल हुए।
आईपीएल के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम
असल में अश्विन (Ravichandran Ashwin) आईपीएल (IPL) इतिहास में सबसे ज्यादा 4710 गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज हैं। और तो और उन्होंने 1663 डॉट बॉल्स डाली हैं, जो लीग इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। उनकी किफायती गेंदबाज़ी और बल्लेबाजी में उपयोगी योगदान ने उन्हें हमेशा टीम इंडिया (Team India) और आईपीएल (IPL) दोनों के लिए खास बनाया।
खिलाड़ी से कोच बनने की ओर
वहीं खबरों के मुताबिक, टीम इंडिया (Team India) के महानतम स्पिनरों में शुमार अश्विन (Ravichandran Ashwin) सिर्फ बतौर खिलाड़ी ही नहीं बल्कि खिलाड़ी-कम-कोच की भूमिका में भी आगे आने वाले वर्षों में नजर आ सकते हैं। क्यूंकि उनके नाम के साथ पहले ही अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) और इंग्लैंड की द हंड्रेड (The Hundred) से जुड़ने की अटकलें तेज हैं। ऐसे में यूएई (UAE) टी20 लीग उनके लिए नए करियर की शुरुआत हो सकती है।