Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रविचंद्रन अश्विन ले सकते हैं संन्यास, चेन्नई मैच हो सकता है आखिरी

रविचंद्रन अश्विन ले सकते हैं संन्यास, चेन्नई मैच हो सकता है आखिरी 1

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने जीत हासिल की और श्रृंखला में 1-0 की बढ़त भी बना ली है.

हालाँकि, पहला टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद भारत के लिए बुरी खबर सामने आयी है क्योंकि अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी है. अश्विन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच अब चेन्नई के मैदान पर खेल लिया है और अब वे खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं.

चेन्नई के मैदान पर Ravichandran Ashwin ने खेला अपना आखिरी मैच

दरअसल, अश्विन मौजूदा समय में 38 वर्ष के हैं और ऐसे में वे अब और दिनों तक क्रिकेट खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. अब आने वाले एक या दो सालों में अश्विन टेस्ट से अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

तो वहीं दूसरी तरफ अब वे शायद ही चेन्नई में कोई टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएं क्योंकि अगले दो सालों तक भारत यहाँ पर कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेलना है. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ ये मैच टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान उनका आखिरी मैच साबित हो सकता है.

रविचंद्रन अश्विन ले सकते हैं संन्यास, चेन्नई मैच हो सकता है आखिरी 2

WTC 2023-25 फाइनल के बाद संन्यास ले सकते हैं अश्विन

अश्विन एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी चतुराई की वजह से जाने जाते हैं और वे अगले कितने समय में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इसको लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन वे जल्द ही अपने संन्यास के घोषणा कर सकते हैं.

बता दें कि WTC 2023-25 का फाइनल मुकाबला अगले साल यानी 2025 में खेला जाना है और इस फाइनल के बाद अश्विन अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. वे अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए ये बड़ा फैसला ले सकते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ Ravichandran Ashwin का दमदार प्रदर्शन

चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेशी गेंदबाज भारतीय टीम पर चढ़े हुए थे और टीम इंडिया ने 144 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद अश्विन ने इस मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी को संभाला और 133 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली.

इसके बाद दूसरी इनिंग में उनकी गेंदबाजी का कमाल देखने को मिला और अश्विन ने 6 विकेट लेकर भारत को 280 रनों से जीत दिला दी. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब 37 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए और इसी के साथ शेन वार्न की भी बराबरी कर ली है.

यह भी पढ़ें: ईरानी कप में रणजी चैंपियन मुंबई से भिड़ने के लिए रेस्ट ऑफ़ इंडिया का ऐलान! हार्दिक कप्तान, रिंकू-ऋतुराज-शमी को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!