Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रहे रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अश्विन ने जैसे ही अपने संन्यास का ऐलान किया वैसे ही सोशल मीडिया पर इनके रिटायरमेंट से जुड़ी हुई कई बड़ी खबरें आई हैं। लेकिन सबसे बड़े विवाद के रूप में रविचंद्रन अश्विन के पिता का बयान है। अब अश्विन ने अपने पिता के स्टेटमेंट के ऊपर रिएक्शन दिया है और अब सोशल मीडिया पर अश्विन का रिएक्शन तेजी के साथ वायरल हो रहा है। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि, अब अश्विन अपने पिता के सपोर्ट में आए हैं।

Ravichandran Ashwin के पिता ने दिया था बड़ा बयान

'उन्हें अकेला छोड़ दो...', पिता के अपमान वाली बात पर आया अश्विन का रिएक्शन, खुद बताई अंदर की बात 1

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जब चेन्नई लौटे तो इनके पिता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कई बड़े खुलासे किए हैं। अश्विन के पिता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, मुझे आखिरी वक्त में पता चला कि इन्होंने अब संन्यास का ऐलान कर दिया है और ये उनका निजी फैसला है। पूरा परिवार अश्विन के फैसले के साथ खड़ा हुआ है, लेकिन इन्होंने जिस तरीके से संन्यास लिया है वो चीजें स्वीकार नहीं हो रही हैं। शायद उन्होंने अपमान की वजह से ही यह फैसला किया है।

अश्विन ने दिया पिता के बयान पर रिएक्शन

दिग्गज स्पिनर ने जब यह देखा कि, सोशल मीडिया पर इनके पिता के बयान को तेजी के साथ वायरल हो रहा है और बिना मतलब का विवाद भी उत्पन्न हो रहा है। तब अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों से विनती की, अश्विन ने कहा कि उनके पिता कोई प्रोफेशनल नहीं हैं और इसी वजह से उनके बयान को ज्यादा तवज्जो न दें और उन्हें अकेले में कुछ समय बिताने दें।

बेहद ही शानदार रहा है अश्विन का करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने 3503 रन बनाए हैं। जबकि ओडीआई की बात करें तो इन्होंने 116 मैचों में 156 विकेट अपने नाम किए हैं और बल्ले के साथ इन्होंने 707 रन भी जोड़े हैं। टी20 में इनके नाम 65 मैचों में 72 विकेट हैं और इन्होंने 184 रनों का भी योगदान दिया है।

इसे भी पढ़ें – बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम का ऐलान, मोहम्मद शमी फिर नजरंदाज, इन 19 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...