Ravichandran Ashwin: भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेल रही है। जिसका चौथा मुकाबला मेलबर्न टेस्ट में होना है।
गाबा टेस्ट के बाद टीम के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जिसके बाद से ही टीम में उनकी रिप्लेसमेंट की बात चल रही थी। अब मैनेजमेंट ने टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन का रिप्लेसमेंट खोज लिया है।
इस खिलाड़ी ने किया BGT में अश्विन को रिप्लेस
बता दें भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के बाद से भारतीय टीम में चिंता में आ गई थी अश्विन की जगह अब टीम में किसे बुलाया जोकि अश्विन की तरह विकेट भी निकाल सके और जरूरत पड़ने पर टीम के लिए बल्ले से रन भी बना सके।
टीम मैनेजमेंट अश्विन के रिप्लेसमेंट के लिए कुलदीप यावद, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल नहीं बल्कि स्पिरन तनुश कोटियान (Tanush Kotian) को टीम में शामिल किया है।
Tanush Kotian को मिली BGT में एंट्री
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दिग्गज क्रिकेट रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में तनुश कोटियान को एंट्री मिली है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार तनुश कोटियान को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कोटियान का प्रदर्शन काफी शानदर रहा है।
Tanush Kotian has been added to India’s squad for the Border Gavaskar Trophy. (Sportstar). pic.twitter.com/xKpNyBULa3
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 23, 2024
Tanush Kotian का धमाकेदार फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर
26 साल के खिलाड़ी तनुश कोटियान (Tanush Kotian) का फर्स्ट क्लास क्रिकेट बहुत ही दमदार रहा है। तनुश ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 33 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 3.31 की इकॉनमी से 101 विकेट झटके हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में उनकी बात की जाए तो उन्होंने 41.21 की औसत से 1525 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: अश्विन बाहर, तनुश कोटियन की एंट्री, अंतिम 2 टेस्ट के लिए 19 सदस्यीय नई टीम इंडिया का हुआ ऐलान