Ravichandran Ashwin's retirement announced, sensation in cricket overnight

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin): टीम इंडिया ने बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में जीत हासिल करने में सफल रही। चेन्नई के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराया। जिसके चलते टीम अब 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। क्योंकि, उन्होंने भारतीय टीम की जीत में बल्ले और गेंद दोनों से ही बहुत ही अहम भूमिका निभाई। हालांकि, अश्विन अब संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Ravichandran Ashwin को लेकर बड़ा बयान

रविचंद्रन अश्विन कर सकते हैं संन्यास का ऐलान, रातोंरात क्रिकेट जगत में मची सनसनी! 1

बता दें कि, पहले टेस्ट मुकाबले में बल्ले और गेंद से कमाल करने वाले दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लेकर इंग्लैंड टीम के पूर्व स्पिनर गेंदबाज मोंटी पनेसर ने कहा कि, “इंग्लैंड क्रिकेट टीम अधिक प्रयोग करती हैं। अगर रविचंद्रन अश्विन अभी अंग्रेज होते तो वे उन्हें संन्यास लेने के लिए कहते। क्योंकि वे ऐसे युवाओं को लाना चाहते हैं। जिनमें खेलने की क्षमता है। लेकिन मुझे लगता है कि इंग्लैंड अधिक प्रयोग करता है और उन्हें प्रयोग करना पसंद है।” मोंटी पनेसर के इस बयान के बाद अब माना जा रहा है कि, अश्विन बहुत जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

भारत में अश्विन का कोई मुकाबला नहीं

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर गेंदबाज मोंटी पनेसर ने रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि, “मुझे लगता है कि मैं अपनी राय में नाथन लियोन को देखता हूं। हाँ, वह एक बेहतर गेंदबाज़ है। लेकिन मुझे लगता है कि अश्विन भारत के बेहतर गेंदबाज हैं। मुझे लगता है कि जब वह गेंदबाजी करते हैं तो एक बल्लेबाज की तरह सोचते हैं। वह कमजोरी को पहचानने में सक्षम है और वह इसका फायदा उठा सकते हैं और यही उसका सबसे बड़ा फायदा है। जब वह गेंदबाजी करते हैं।” बता दें कि, अश्विन का इंडिया में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।

पहले टेस्ट मैच में रहे हीरो

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी की और शतक लगाया। अश्विन ने पहली पारी में 133 गेंदों में 113 रन बनाने में सफल रहे। जबकि अश्विन दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी किए और 6 विकेट झटकने में सफल रहे। जिसके चलते टीम इंडिया ने मुकाबले में जीत हासिल की।

Also Read: चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की चमकी किस्मत, BCCI देगा फेयरवेल मैच, इस दिन आखिरी बार पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी