Ravindra Jadeja became the second name of devastation, showed his T20 talent in Test, played a historic inning of 314 runs in Ranji.

Ravindra Jadeja: रविंद्र जडेजा इस समय दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। हाल ही में खत्म हुई बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन इस बात की गवाही देता है। पूरी सीरीज में जडेजा ने 94 रन बनाने के साथ 9 विकेट भी हासिल किये हैं। ऐसे में उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। आज हम आपको रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की उस ऐतिहासिक पारी के बारे में बताएंगे, जहाँ उन्होंने टेस्ट में टी20 का जलवा दिखाने का काम किया है।

जब टेस्ट में Ravindra Jadeja ने दिखाया टी20 का जलवा

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जिस ऐतिहासिक पारी के बारे में हम बात कर रहे हैं, वो उन्होंने कोई हाल फिलहाल में नहीं खेली है। उन्होंने ये पारी आज से 13 साल पहले खेली थी। ये मुकाबला रणजी ट्रॉफी का है और जडेजा सौराष्ट्र की टीम की तरफ से खेल रहे थे।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने इस प्रकार की ताबड़तोड़ पारी ओड़िसा के खिलाफ खेली थी। उन्होंने टीम के एक-एक गेंदबाज की जमकर खबर ली और तिहरा शतक जड़ा। उनका ये तिहरा शतक इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने 83.73 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी। टेस्ट में इस रफ्तार से बैटिंग करना इतना आसान भी नहीं रहता है।

Ravindra Jadeja ने खेली थी 314 रनों की पारी

गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) नवंबर 2011 में रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में ताबड़तोड़ बैटिंग की। इस मैच में सौराष्ट्र ने पहले बैटिंग की जहाँ ऑनर भूषण चौहान ने 83 रन की पारी खेलकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई। हालांकि, इसके बाद जडेजा की आंधी देखने को मिली। जड्डू ने 83.73 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और 375 गेंदों में तूफानी तिहरा शतक जड़ा। उन्होंने 314 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 29 चौके और 9 छक्के भी लगाए।

ravindra jadeja
credit: espn

टी20 से संन्यास ले चुके हैं Ravindra Jadeja

आपको बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस समय सिर्फ वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में सक्रीय रूप से खेल रहे हैं। उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 के दौरान ही रोहित-कोहली के बाद छोटे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इस छोटे फॉर्मेट में उन्होंने 74 मैचों में 515 रन बनाने के साथ 54 विकेट भी हासिल किये थे। अब जड्डू न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शिरकत करते दिखाई दे सकते हैं।

ये भी पढें: अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ घर पर होने वाले 3 वनडे के लिए चुनी गई टीम इंडिया! रोहित-कोहली का फेयरवेल, तो इस ओपनर का डेब्यू

Advertisment
Advertisment