भारत के महान ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से तो हम सभी वाकिफ होंगे. उनकी बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी सभी ने खूब चौंकाया है. लेकिन आज आपको एक ऐसे ऑल राउंडर से मिलवाने जा रहे हैं जो टीम इंडिया का अगला रविन्द्र जडेजा बन सकता है. इस खिलाड़ी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में धूम मचा रखी है.
हाल ही में रणजी के मुकाबले में इस खिलाड़ी ने जैसी गेंदबाजी की है सभी को रविन्द्र जडेजा का रूप नजर आ गया. वहीं सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ ये चर्चा तेज हो गई कि क्या ये खिलाड़ी आने वाले वक्त में जडेजा का अगला रिप्लेसमेंट हो सकता है. आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी है कौन.
हर्ष दुबे ने लिए शानदार विकेट
रविन्द्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के रूप में जिस खिलाड़ी को देखा जा रहा है वो कोई और नहीं बल्कि विदर्भ टीम से खेलने वाला ऑल राउंडर हर्ष दुबे है. हर्ष ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के अंदर शानदार मुकाबले खेले हैं. हर्ष ने अपने आखिरी खेले मुंबई के खिलाफ मुकाबले में 5 शानदार विकेट अपने नाम किए थे.
इसके साथ ही हर्ष का बोलिंग करने का अंदाज भी लगभग रविन्द्र जडेजा से मिलता है. ऐसे में लोग इन्हें आने वाले वक्त का रविन्द्र जडेजा कह रहे हैं. हर्ष का डोमेस्टिक क्रिकेट में रिकॉर्ड भी काफी शानदार है. ऐसा माना जा रहा है कि वो जल्द ही टीम इंडिया में डेब्यू भी कर सकते हैं. और रविन्द्र जडेजा की कमी को टीम में पूरी कर सकते है.
हर्ष के आंकड़ों में है दम
हर्ष के अगर आंकड़ों को देखें तो हर्ष ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 17 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान हर्ष ने 31 इनिंग में गेंदबाजी कराते हुए 2.93 की इकॉनमी से 94 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 24.75 की एवरेज से 29 इनिंग में 693 रन बनाए हैं. हर्ष ने अपने आखिरी कुछ मुकाबलों में सादर प्रदर्शन किया मुंबई के खिलाफ पहले इनिंग में 2 विकेट तो वहीं दूसरे इनिंग में 5 विकेट चटकाए थे. साथ ही उन्होंने तमिल नाडु के खिलाफ पहले इनिंग में 1 तो वहीं दूसरे इनिंग में 3 विकेट चटकाए थे.