Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) खेल रही है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा को भी शामिल किया गया है। लेकिन अभी तक उन्हें इसकी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है।

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक स्टार ऑलराउंडर हैं वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का ही हुनर रखते हैं। उनकी तरकश में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के ही तीर हैं। उन्होंने ऐसी ही रणजी ट्रॉफी की एक पारी में बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़कर सबको हैरान कर दिया था। तो आईए जानते हैं जडेजा की उस पारी के बारे में-

Ravindra Jadeja ने ठोका था तिहरा शतक

Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भारतीय टीम का अहम हिस्सा वह ना केवल गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी से भी टीम के लिए फायदेमंद साबित होते हैं। इसी तरह उन्होंने साल 2012 में रेलवेस के खिलाफ खेलते हुए तिहरा शतक जड़ दिया था। अपनी उस पारी में जडेजा ने चौको छक्कों की बरसात कर दी थी। जडेजा ने उस दिन 29 चौके और 7 छक्के की मदद से 331 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसकी बदौलत इनकी टीम का प्रदर्शन काफी शानदार था।

Ravindra Jadeja

क्या था मैच का हाल?

साल 2012 में स्वराष्ट्र और रेलवेस टीम रणजी ट्रॉफी के लिए आमने-सामने थी। दोनों टीमों के बीच हुए इस रणजी मुकाबले में स्वराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। स्वरष्ट्र ने जडेजा की तूफानी पारी की बदौलत 576 रनों का पारी खेली। जिसके जवाब में रेलवेस की टीम 133 ओवर में 335 रन ही बना सकी। हालांकि मैच ड्रॉ हो गया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Jadeja का रिकॉर्ड

बता दें रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं। हालांकि उन्हें अभी तक सीरीज के पहले 2 मैचों में मौका नहीं दिया गया है।

बता दें जडेजा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी रिकॉर्ड अच्छा रहा है। उन्होंने अभी तक कुल 17 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने दुश्मन टीम के 89 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका औसत 19.29 और इकॉनमी 2.33 की रही है।

यह भी पढ़ें: BCCI-PCB के बीच हुई हैरान करने वाली डील, अब IPL 2025 में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ी जाएंगे पाकिस्तान, वहां से खेलेंगे मैच