Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रवींद्र जडेजा पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, बांग्लादेश सीरीज से पहले अचानक अगरकर ने टीम से किया बाहर

Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। खासतौर से टेस्ट क्रिकेट में वें भारतीय टीम (Team India) के लिए अहम भूमिका निभाते हैं। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस समय भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच खेली जानी वाली दो टेस्ट मैचों (Test Series) की सीरीज की तैयारियों में लगे थे और दिलीप ट्रॉफी के जरिये फॉर्म खोज रहे थे। हालांकि, अब उन्हें लेकर बड़ी खबर आ रही है।

Duleep Trophy से पहले Ravindra Jadeja को मिला आराम

रवींद्र जडेजा पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, बांग्लादेश सीरीज से पहले अचानक अगरकर ने टीम से किया बाहर 1

अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उनके आराम की अवधि बढ़ा दिया है। दिलीप ट्रॉफी के पहले दौर में, दो मैच शामिल हैं, 5 से 8 सितंबर तक चलेगा, जिसमें टीम इंडिया ए का मुकाबला टीम इंडिया बी से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा और टीम इंडिया सी और टीम इंडिया डी के बीच अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम में खेला जाएगा। रवींद्र जडेजा टीम इंडिया बी का हिस्सा थें। हालांकि, अब उन्हें रिलीज कर दिया गया है।

India vs Bangladesh टेस्ट सीरीज से भी आराम ले सकते हैं Ravindra Jadeja

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने जिस तरह से दिलीप ट्रॉफी से आराम लिया है, वैसे ही वें भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से भी आराम मांग सकते हैं। रवींद्र जडेजा ने टी20 विश्व कप के फाइनल के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है और तब से आराम कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें बांग्लादेश सीरीज से पहले अभ्यास के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई थी, लेकिन उन्होंने दिलीप ट्रॉफी से नहीं खेलने का फैसला किया है। ऐसे में वें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से भी आराम ले सकते हैं।

Ravindra Jadeja की जगह Axar Patel को मिल सकता है मौका

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अगर रवींद्र जडेजा आराम लेते हैं, तो उनकी जगह भारतीय टीम में गुजरात के ही ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। इससे पहले भी अक्षर पटेल को बतौर ऑलराउंडर टेस्ट टीम में मौका मिला है और जब भी उन्हें मौका मिला है, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें:  बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, LSG का दिग्गज खिलाड़ी चोटिल, नहीं खेलेगा एक भी मैच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!