रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja): 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत होनी है। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है। बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में खेला जाना है। लेकिन टीम इंडिया को अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का चयन अभी नहीं हुआ है। लेकिन बहुत जल्द ही टीम के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का पत्ता कट सकता है। क्योंकि, जडेजा से आगे 2 स्पिन ऑलराउंडर टीम में शामिल होने की रेस में आगे चल रहे हैं।
Ravindra Jadeja का कट सकता है पत्ता
टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आखिरी बार वनडे मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 में खेला था। क्योंकि, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जडेजा को जगह नहीं मिली थी।
जबकि अब ऐसा माना जा रहा है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी जडेजा टीम से बाहर हो सकते हैं। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर टीम में युवा ऑलराउंडर को मौका देना चाहते हैं। जिसके चलते अब रविंद्र जडेजा की टीम में जगह मुश्किल लग रही है। जडेजा का प्रदर्शन भी अभी कुछ खास नहीं रहा है।
ये 2 ऑलराउंडर चल रहे आगे
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में रविंद्र जडेजा से आगे अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर चल रहे हैं। क्योंकि, इन दोनों स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय में कमाल का प्रदर्शन किया है।
जिसके चलते जडेजा से आगे टीम में शामिल होने के लिए पटेल और सुंदर की दावेदारी मजबूत है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड में अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को जगह मिलनी तय मानी जा रही है। वहीं, स्पिन गेंदबाज के रूप में कुलदीप यादव को मौका मिलना तय है।
अक्षर और सुंदर का वनडे में प्रदर्शन
बात करें अगर, अक्षर पटेल के वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन की तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए 60 वनडे मुकाबला खेला है। जिसमें उनके नाम 39 पारियों में 568 रन हैं। जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 55 पारियों में 64 विकेट झटके हैं। वहीं, वाशिंगटन सुंदर ने अबतक 22 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 14 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 315 रन बनाए हैं। जबकि उनके नाम 23 विकेट हैं।