Ravindra Jadeja: टीम इंडिया (Team India) इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करके इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में भाग लेने वाली है. इंग्लैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भी भाग लेना है.
ऐसे में माना जा रहा है कि अब टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) वाइट बॉल फॉर्मेट में रविंद्र जडेजा को खेलने का मौका नहीं देंगे और ऐसे में उनकी जगह पर कोच गंभीर इस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने स्क्वॉड में शामिल कर सकते है.
रविंद्र जडेजा की हो सकती है वनडे फॉर्मेट से छुट्टी
दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच साल 2023 में हुए वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था. वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में खेलने के बाद से लेकर अब तक जडेजा को वनडे फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में रविंद्र जडेजा के बजाए इस ऑलराउंडर को मौका दे सकते है.
जडेजा की जगह अक्षर पटेल को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने हाल के समय में वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में अब रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में स्पिन ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा के बजाए अक्षर पटेल के साथ जाने का फैसला कर सकती है.
रविंद्र जडेजा ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट जर्सी की एक फोटो शेयर की है. जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि अगर इंग्लैंड वनडे सीरीज में रविंद्र जडेजा को खेलने का मौका नहीं मिलता है तो रविंद्र जडेजा वनडे के साथ- साथ टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते है.
Ravindra Jadeja’s latest Instagram story👀
📸: Ravindra Jadeja pic.twitter.com/60ekwmZugD
— CricTracker (@Cricketracker) January 10, 2025
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का किया गया ऐलान, संजू-सूर्या की छुट्टी, जडेजा-शमी की वापसी