Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से Ravindra Jadeja हो सकते बाहर, ये तगड़ा ऑलराउंडर करेगा जड्डू को रिप्लेस

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से Ravindra Jadeja हो सकते बाहर, ये तगड़ा ऑलराउंडर करेगा जड्डू को रिप्लेस 1

क्रिकेट फैंस इस वक्त आईपीएल 2025(IPL 2025) का लुत्फ उठा रहे हैं। आईपीएल खत्म होने के बाद भी क्रिकेट फैंस का मनोरंजन कम नहीं होगा, क्योंकि आईपीएल (IPL)खत्म होने के बाद भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है जहां मेजबान टीम और टीम इंडिया(Team India) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। हालांकि इस टेस्ट सीरीज पर टीम इंडिया(Team India) के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के जाने की संभावना कम है। उनकी जगह टीम में युवा धाकड़ ऑलराउंडर को शामिल किया जा सकता है।

Ravindra Jadeja को रिप्लेस करेगा ये खिलाड़ी

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से Ravindra Jadeja हो सकते बाहर, ये तगड़ा ऑलराउंडर करेगा जड्डू को रिप्लेस 2

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर जाने की संभावना कम है। उन्हें ड्रॉप किए जाने की संभावना है। ऐसे में उकी जगह हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया जा सकता है। अक्षर पटेल एक ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं जो बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इन दिनों वो आईपीएल 2025 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी को इंप्रेस कर रहे हैं।

अक्षर पटेल का टेस्ट रिकॉर्ड

अक्षर पटेल का टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 14 मैचों में 22 पारियां खेली है। जिसमें उन्होंने कुल 646 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भी टेस्ट क्रिकेट में एक अलग छाप छोड़ी है। उन्होंने एक पारी में 5 विकेट और एक मैच में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है।

अक्षर पटेल ने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने वाले नौवें भारतीय गेंदबाज बने। वो दिलीप दोशी के बाद टेस्ट पदार्पण में पांच विकेट लेने वाले दूसरे बाएं हाथ के स्पिनर बने। इसके अलावा अक्षर टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने (2205 गेंदें)। अक्षर पटेल 12 टेस्ट मैचों के बाद 500+ रन और 50+ विकेट लेने वाले दुनिया के केवल पांचवें क्रिकेटर हैं।

आईपीएल 2025 में अक्षर पटेल

अक्षर पटेल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं और टीम का प्रदर्शन उनकी कप्तानी में काफी अच्छा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक खेले गए 8 मैचों में से 6 में जीत हासिल की है और अंक तालिका में गुजरात टाइटंस के बाद दूसरे स्थान पर है। अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले दोनों से उपयोगी योगदान दिया है।

ये भी पढ़ें: CSK vs SRH: लगातार हार के बाद चेन्नई की टीम में 3 बड़े बदलाव, Sam Curran और Rahul Tripathi की वापस एंट्री

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!