Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर्स में से एक रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के तुरंत बाद ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था और अब अगले साल 7 जनवरी को वह टेस्ट और वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं, जिसकी एक बहुत बड़ी वजह सामने आई है। तो आइए उस वजह के बारे में जानते हैं जिस वजह से वह संन्यास ले सकते हैं।
संन्यास का ऐलान कर सकते हैं Ravindra Jadeja
बता दें कि रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ पास टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई दे रहे हैं, जिस सीरीज का अंतिम मुकाबला 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेला जाएगा। 7 जनवरी न सिर्फ इस सीरीज का बल्कि रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम मुकाबला भी हो सकता है, क्योंकि खबर आ रही है कि बीसीसीआई उन्हें अब आगे मौका नहीं देना चाहती है। इस वजह से वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
जड़ेजा को नहीं मिल सकेगा आगे के मैचों में मौका
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को लेकर जाना चाहती है, जिस वजह से रविंद्र जडेजा को ड्रॉप किया जाएगा।
इसी के चलते वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के समाप्ति के बाद ही टेस्ट और ओडीआई को अलविदा कह देंगे। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर जड़ेजा ने या टीम मैनेजमेंट ने इसको लेकर कोई बात नहीं कई है। लेकिन ऐसा होने के काफी आसार हैं, क्योंकि इस सीरीज में आर अश्विन भी संन्यास का ऐलान कर चुके हैं।
कुछ ऐसा है रविंद्र जडेजा का क्रिकेट करियर
36 वर्षीय से रविंद्र जडेजा ने अब तक भारत के लिए 349 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 593 विकेट लेने का कारनामा किया है। उन्होंने टेस्ट में 319, वनडे में 220 और टी20 में 54 विकेट लिए हैं।
नोट : अभी तक रविंद्र जड़ेजा के संन्यास की कोई आधिकारिक खबर नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट जीतकर ही WTC का फाइनल खेल जाएगा भारत, फिर लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया नहीं इस टीम से होगा सामना