Ravindra Jadeja out of Border-Gavaskar series, will not play a single match of the series, this player will replace him

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। लेकिन इस मुकाबले के आगाज से पहले ही रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आई है।

इस खबर के अनुसार वह इस सीरीज से बाहर होने वाले हैं। यानी कि वह सीरीज का एक भी मैच खेलते दिखाई नहीं देंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी है, जो उन्हें रिप्लेस करने वाला है।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया में खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja test

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर्स में से एक रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने हाल ही में न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और उम्मीद की जा रही थी कि वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को काफी परेशान करेंगे। लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के किसी भी मैच में मौका नहीं दिया जाएगा और उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) खेल सकते हैं।

अश्विन को मिल सकता है मौका

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दोनों ही एक टॉप क्लास खिलाड़ी हैं और दोनों ही खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट टीम को अनगिनत मैचों में जीत दिलाई है। लेकिन अब खबर आ रही है कि टीम मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में केवल आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाने का फैसला किया है।

ऐसे में जडेजा टीम में होकर भी टीम से बाहर हो गए हैं, क्योंकि उन्हें किसी भी मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल सकेगा। हालांकि अभी तक यह बात टीम मैनेजमेंट ने ऑफीशियली कंफर्म नहीं की है। ऐसे में कुछ नहीं कहा जा सकता।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा है अश्विन और जडेजा का टेस्ट रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर्स में शुमार रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और आर अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में बेहद ही शानदार रिकार्ड रहा है। अश्विन ने अब तक 105 मैचों में 536 विकेट लेने के साथ ही 3474 रन बना रखे हैं। वहीं जडेजा ने 77 टेस्ट मैचों में 319 विकट लेने के साथ 3235 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए चुनी गई टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, इन 7 खिलाड़ियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता