Champions Trophy: भारतीय टीम को अगले साल की शुरुआत में ही इंग्लैंड के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलना है जिसके बाद टीम को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए यूएई का दौरा करना है।
इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि इसके सेलेक्शन को लेकर लगातार खबर आ रही है कि इस टूर्नामेंट से कुछ स्टार प्लेयर को ड्रॉप किया जा सकता है। आईए जानते हैं क्या है पूरी खबर-
Champions Trophy से रवींद्र जडेजा की छुट्टी
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है जिसमें भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी को यूएई में खेलेगा। बता दें इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले खबर आ रही है कि टीम के स्टार प्लेयर रवींद्र जडेजा को इस टूर्नामेंट में जगह नहीं मिलेगी बल्कि उनकी जगह टीम में ऐसे ऑलराउंडर को मिलेगी जो अपनी गेंदबाजी के साथ ही लंबे-लंबे छक्के मारने की क्षमता भी रखता हो।
ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस
मीडिया सूत्रों के मुताबिक खबर आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह टीम में अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है। अक्षर को इस टूर्नामेंट के लिए चुना जा सकता है क्योंकि अक्षर गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाना जानते हैं।
बता दें अक्षर अभी हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात के लिए खेलते नजर आए थे जिसके आखिरी मैच में अक्षर ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 2 विकेट भी निकाले थे। बता दे अक्षर पटेल ने अपने क्रिकेट करियर में 60 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें 39 पारियों में बल्लेबाजी करते नजर आए हैं। जिसमें उन्होंने 19.58 की औसत से 568 रन बनाए हैं वहीं गेंदबजी4.49 की इकॉनमी से 64 विकेट लिए हैं।
Champions Trophy के लिए संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंंह, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Disclaimer: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। यह लेखक की बनाई संभावित टीम है। जल्द ही बीसीसीआई इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा कर सकती है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ODI और टी20 सीरीज में ऐसी होगी 15-15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित-कोहली को रेस्ट! सूर्या-गिल को कप्तानी