एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test): टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहाँ पर उन्हें 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था जहाँ पर टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज करके एक कदम सीरीज जीत की तरफ बढ़ा दिया है.
पर्थ में पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया ने पर्थ में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली बार हराया है. लेकिन एडिलेड (Adelaide Test) में होने वाले दूसरे मैच में कई बदलाव देखने को मिल सकते है और जसप्रीत बुमराह के अच्छे कप्तानी करने के बाद भी उनसे कप्तानी वापस ली जा सकती है.
रोहित शर्मा की Adelaide Test में हो सकती है वापसी
आपको बता दें की रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेले थे. क्योंकि रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने है इसलिए वो पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे. रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था लेकिन अब रोहित शर्मा की वापसी के बाद अब राहुल से ओपनिंग की जिम्मेदारी ली जा सकती है.
शुभमन गिल की Adelaide Test में हो सकती है वापसी
रोहित शर्मा की वापसी के बाद अब वो टीम में बतौर कप्तान वापसी करेंगे. वहीँ प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए शुभमन गिल भी इस मैच में वापसी कर सकते है. गिल को पर्थ टेस्ट के पहले अंगूठे में चोट लग गयी थी जिसकी वजह से उंन्हे टीम से बाहर होना पड़ा था लेकिन अब दूसरे टेस्ट के पहले उनके फिट होने की संभावना जताई जा रही है जिसकी वजह से वो टीम में वापस आ सकते है.
जडेजा को Adelaide Test में मिल सकता है मौका
वहीँ एडिलेड टेस्ट में रवींद्र जडेजा की भी वापसी हो सकती है. जडेजा की जगह पर पहले टेस्ट में वाशिंगटन सुन्दर को टीम में मौका दिया गया था लेकिन सुन्दर उस मैच में कुछ नहीं कर सके थे जिसकी वजह से अब उनकी जगह जडेजा को वापसी हो सकती है. जडेजा की बल्लेबाजी में पिछले कुछ सालों में काफी सुधर आया है और उन्हें सुन्दर और अश्विन के ऊपर तरजीह दी जा सकती है.
एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज