टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस समय खुद को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार कर रहे हैं। जडेजा क्रिकेट के अन्य प्रारूप में भले ही प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पाते हैं लेकिन जब टेस्ट क्रिकेट की आए तो इनका कोई जवाब नहीं है। जडेजा का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद हई शानदार है।
इन दिनों रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) डोमेस्टिक क्रिकेट में खेली गई एक पारी की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं और इस पारी के दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। जडेजा इस पारी के दौरान एक अलग ही जोन में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे।
Ravindra Jadeja ने बनाया विरोधी गेंदबाजों का भूत
टीम इंडिया के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने साल 2012 में खेली गई रणजी ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। इस सत्र में सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए जडेजा ने रेलवे के सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी। इस मैच में जडेजा ने 501 गेदों का सामना करते हुए 29 शतकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 331 रन बनाए थे। कुछ लोगों का मानना है कि, इस पारी की बदौलत ही मैनेजमेंट के द्वारा जडेजा को भारतीय टीम में मौका दिया गया था।
इस प्रकार रहा मैच का हाल
अगर बात करें रणजी सत्र 2012 में सौराष्ट्र और रेलवे के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में सौराष्ट्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र की टीम ने रवींद्र जडेजा के 331 और कमलेश मकवाना के 100 रनों की पारी के बदौलत 9 विकेटों के नुकसान पर 576 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे की टीम 335 रनों पर सिमट गई। तीसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान सौराष्ट्र ने 27 रन बनाए और ये मैच ड्रॉ घोषित हुआ।
बेहद ही शानदार है Ravindra Jadeja का करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के प्रथम श्रेणी करियर की तो इनका करियर बेहद हई शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 129 मैचों की 189 पारियों में 45.16 की औसत से 13 शतकीय और 38 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 233 पारियों में 23.71 की औसत से 522 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, ईशान किशन की वापसी, अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!