Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है। इस सीरीज में भारत के दिग्गज स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी खेलते दिखाई देने वाले हैं। इस सीरीज के लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
लेकिन उससे पहले ही रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। उस खबर के अनुसार जडेजा ने टी20 फॉर्मेट के बाद अब वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास लेने का फैसला कर लिया है और वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी खेलते दिखाई नहीं देने वाले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और क्या जडेजा वाकई कभी ब्लू जर्सी में दिखाई नहीं देने वाले हैं।
वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं Ravindra Jadeja
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह अपने टेस्ट करियर को आगे बढ़ाने के लिए टी20 के बाद अब वनडे से भी संन्यास का ऐलान करने की तैयारी कर रहे हैं। मौजूदा जानकारी के अनुसार वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी खेलते दिखाई नहीं देंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते नहीं दिख सकेंगे रविन्द्र जडेजा
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल फरवरी के महीने में हो सकता है और इसके लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। सभी को उम्मीद है कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी का भी खिताब अपने नाम कर सकती है। लेकिन इन्हीं अब चीजों के बीच आई खबर के अनुसार आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में रविंद्र जडेजा खेलते दिखाई नहीं देंगे।
चूंकि वह जल्द ही संन्यास का ऐलान करने वाले हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर उन्होंने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन बढ़ती उम्र की वजह से वह ऐसा फैसला ले सकते हैं।
35 साल के हो गए हैं रविंद्र जडेजा
बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की उम्र 35 साल हो गई है और हाल ही में उन्होंने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है। ऐसे में काफी आसार हैं कि वह वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं। लेकिन जब तक वह आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी देते कुछ नहीं कहा जा सकता।