Ravindra Jadeja will be out of the Boxing Day Test match! Not Washington Sundar but this player will replace him in the playing eleven

Ravindra Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होने जा रहा है। यह टेस्ट मैच 26 दिसम्बर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। चूंकि इस मैच को जीत टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से बढ़त बना सकती है।

हालांकि इस मैच की प्लेइंग 11 को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है और उस खबर के अनुसार रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चौथे टेस्ट मैच में खेलते दिखाई नहीं देंगे। बल्कि उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के जगह किसे मौका मिल सकता है।

चौथे टेस्ट मैच में खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चौथे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। खबरों के अनुसार वाशिंगटन सुन्दर को भी प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी जाएगी। रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार अक्षर पटेल को अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में मौका दिया जा सकता है और वह प्लेइंग 11 का भी हिस्सा बन सकते हैं।

अक्षर पटेल को मिल सकता है मौका

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बीचों-बीच आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई अक्षर पटेल को टीम इंडिया में मौका दे सकती है। मालूम हो कि अक्षर पटेल साल 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के साथ हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट मैच खेलते दिखाई दिए थे।

आधिकारिक ऐलान होना बाकि

हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर चौथे टेस्ट की प्लेइंग 11 सामने नहीं आई है। लेकिन ऐसा हो सकता है। चूंकि इस समय टीम मैनेजमेन्ट हर मैच में एक अलग स्पिनर को मौका दे रही है।

नोट – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए अभी तक प्लेइंग ११ का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है और न ही अक्षर पटेल के टीम में शामिल होने की पुष्टि की गई है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. घरेलू ODI खेलने पहुंचे ट्रेविस हेड ने वहां भी धोया, 50 ओवर क्रिकेट में 230 रन की पारी खेल रचा इतिहास