Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर के मैदान पर खेला जाएगा. नागपुर के मैदान पर होने वाले उस वनडे मुकाबले से पहले रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम इंडिया के बीते 1 दशक से निरंतर वनडे क्रिकेट में खेल रहे रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को नागपुर वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है. जिसके बाद टीम मैनेजमेंट में मौजूद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने चहेते खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका देते हुए नजर आएंगे.

रविंद्र जडेजा को किया जा सकता है प्लेइंग 11 से बाहर

Ravindra Jadeja

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड को देखें तो उसमें इस समय 5 स्पिन विकल्प मौजूद है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट प्लेइंग 11 में विकेट टेकर गेंदबाजों की संख्या बढ़ाने के कारण दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को प्लेइंग 11 से बाहर करने का फैसला कर सकती है और उनकी जगह पर टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दे सकती है जो इस समय गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के सबसे चहेते खिलाड़ी माने जाते है.

वरूण चक्रवर्थी की गंभीर ने कराई वनडे टीम में एंट्री

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए जब प्राथमिक तौर पर टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का चयन हुआ था तो उसमें वरुण चक्रवर्थी का नाम मौजूद नहीं था लेकिन इंग्लैंड टी20 सीरीज में खेले 5 मैचों में उन्होंने 14 विकेट झटके. जिस कारण से अब वरुण चक्रवर्थी (Varun Chakravarthy) की एंट्री इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड में भी हो गई है और रिपोर्ट्स यह भी है कि वरूण को नागपुर के मैदान पर होने वाले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है.

नागपुर वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्थी, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़े: अब भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतना हुआ आसान, रोहित-कोहली का सबसे बड़ा दुश्मन चोटिल, टूर्नामेंट से हो सकता बाहर