रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja): भारतीय टीम के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पिछले कई सालों से टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन अब उनका करियर खत्म होने के करीब पहुँच गया है और उनके रिप्लेसमेंट के रूप में दो खिलाड़ी सामने आये हैं.
जडेजा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद इस फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर दिया था और अब वे इस फॉर्मेट में कभी भी भारत की जर्सी में दिखाई नहीं देंगे लेकिन अब उनके करियर पर ही खतरा आ गया है और उनका आगे टीम इंडिया के खेलना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा.
ODI से खत्म हो सकता है Ravindra Jadeja का करियर

दरअसल, अगर पिछले कुछ सालों से जडेजा के वनडे और टी-20 क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालें तो कुछ खास नहीं रहा है. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी वे गेंद के साथ पूरे टूर्नामेंट के दौरान मात्र एक विकेट हासिल कर सके थे और बल्ले से भी फ्लॉप रहे थे.
जडेजा के ख़राब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया है. ऐसे में अब उनके करियर पर खतरा मंडरा रहा है और दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो उनका स्थान ले सकते हैं.
अक्षर पटेल ले सकते हैं रविंद्र जडेजा की जगह
स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी उन्होंने 47 रनों की महत्तवपूर्ण पारी खेली थी और भारत को 176 रनो के स्कोर तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
पटेल ने विश्व कप में 9 विकेट भी हासिल किये थे और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ इसी महीने वाली वनडे श्रृंखला में भी मौका दिया गया है, जबकि जडेजा को इस दौरे पर टीम में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में अब उनके करियर पर भी खतरा मंडराने लगा है.
वाशिंगटन सुंदर भी हो सकते हैं जडेजा का रिप्लेसमेंट
युवा हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) भी जडेजा के रिप्लेसमेंट के रूप में एक सही विकल्प साबित हो सकते हैं. सुंदर ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था.
सुन्दर ने उस सीरीज में गेंद के साथ सबसे अधिक विकेट हासिल किये थे और 5 मैचों में 8 विकेट हासिल किये थे. ऐसे में अब वे जडेजा का स्थान ले सकते हैं और एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. वाशिंगटन को श्रीलंका दौरे पर भी टीम में जगह दी गयी है.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका सीरीज में नहीं मिली जगह, तो ईशान किशन ने देश छोड़ने का किया ऐलान, अब इस मुल्क के लिए खेलेंगे क्रिकेट