रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja): रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया (Team India) की शानदार प्रदर्शन करने की बड़ी वजहों में से एक है, लेकिन अब वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते है।
उनके आल राउंड गेम ने न जाने कितनी बार भारत को संकट की स्थिति से निकाल कर मैच जिताया है। लेकिन हाल के समय में वाइट बॉल में उनकी वैसी फॉर्म नहीं है जैसी उनकी पिछले कुछ समय तक थे.
चोट की वजह से Ravindra Jadeja ले सकते हैं संन्यास
रविंद्र जडेजा पिछले कुछ समय से लगातार चोटों से जूझ रहे है, जिसके कारण वो बहुत समय तक टीम से बाहर भी रहते है. जडेजा की बढ़ती उम्र और ख़राब फॉर्म की वजह से वो वनडे क्रिकेट से सन्यास ले सकते है. जडेजा का प्रदर्शन गेंद से तो अच्छा रहा है लेकिन बल्ले से वो मैच फिनिश करने में नाकाम रहे है. उनकी बल्लेबाजी से ख़राब फॉर्म और अक्षर पटेल का बढ़ता कद भी उनके सन्यास लेने की वजह हो सकते है.
जडेजा को अभी हाल ही में हुई श्रीलंका में वनडे सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया था. जबकि उनकी जगह पर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुन्दर को टीम में मौका दिया गया था. जिसको देखते हुए यहीं लग रहा था कि टीम मैनेजमेंट की सोच में रविंद्र जडेजा की जगह पर अब अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुन्दर है. अक्षर का टी 20 वर्ल्ड कप में भी प्रदर्शन अच्छा रहा था, जिसकी वजह से ही उन्हें वाइट बॉल में मौका दिया जा रहा है. रविंद्र जडेजा को स हम्पियन्स ट्रॉफी में खेलना अभी संदेह के घेरे में है.
ऐसा रहा है जडेजा का प्रदर्शन
जडेजा का अगर वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन देखें, तो उन्होंने 2023 में 26 मैचों की 17 परियों में 30.90 के औसत और 75.00 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए थे. जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 45 रन था, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने पिछले साल खेले 26 मैचों की 23 परियों में 28.19 के एवरेज और 36.7 के स्ट्राइक रेट से 31 विकेट लिए थे. जिसमे उनका बेस्ट प्रदर्शन 5 विकेट देकर 33 रन का था.