Posted inक्रिकेट न्यूज़

‘रजिया गुंडों में फंस गई….’ LSG की फील्डिंग देख ऋषभ पंत के आंखों से निकले आंसु, रिएक्शन हुआ वायरल

LSG
LSG

लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) आईपीएल 2025 में अपना दूसरा मुकाबला हैदराबाद के मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल रही है। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम के तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए।

जितनी अच्छी गेंदबाजी शार्दूल ठाकुर ने इस मुकाबले में की है उतनी ही खराब ग्राउंड फील्डिंग लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाड़ियों ने की है। इनकी फील्डिंग का आलम तो यहाँ तक था कि, एक समय के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने भी इनसे उम्मीदें रखना बंद कर दी थी। लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

LSG के खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग के क्लिप हुए वायरल

Rishabh Pant

हैदराबाद के मैदान में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाड़ियों ने बेहद ही खराब फील्डिंग का प्रदर्शन किया। एक मर्तबा जब बल्लेबाजी नीतीश कुमार रेड्डी ने स्क्वायर लेग की तरफ शॉट खेला तो सर्किल के अंदर खड़े खिलाड़ी ने बॉल छोड़ दी और बाउंड्री के फील्डर को भाग कर गेंद को पकड़ना पड़ा। इसके बाद उस फील्डर ने भी गेंद को बीच पिच में फेंका जिसकी वजह से एक्स्ट्रा कवर का फील्डर भी गेंद को पहली बार में नहीं पकड़ पाया और एक्स्ट्रा रन बल्लेबाजों को मिल गया। इस पूरे घटनाक्रम का विडियो महज कुछ ही समय में इंटरनेट पर वायरल हो गया।

मायूस दिखे LSG के कप्तान

लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के कप्तान अपनी टीम के खिलाड़ियों की लचर फील्डिंग को देखकर बेहद ही मायूस दिखाई दे रहे थे। इनके साथ ही गेंदबाजी कर रहे दिग्वेश राठी भी मायूस दिखाई दे रहे थे। इस घटनाक्रम के अलावा इनके फील्डर ने खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को भी एक जीवन दान दिया था। अगर लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के फील्डर अपनी इस गलती को नहीं सुधारते हैं तो फिर इन्हें बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

हैदराबाद ने बनाए 190 रन

हैदराबाद के मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के दरमियान खेले जा रहे मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बना लिए हैं। हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 47 रन बनाए तो इनके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी ने 31, हेनरिक क्लासेन ने 26 और अनिकेत वर्मा ने 36 रनों का योगदान दिया। वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की तरफ से शार्दूल ठाकुर ने 4 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – कभी खुशी कभी गम…. ‘ निकोलस पूरन ने छोड़ा ट्रेविस हेड का कैच, तो पल भर में बदले काव्या मारन के इमोशन, वायरल हुआ रिएक्शन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!