Virat Kohli
Virat Kohli

आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम का कप्तान न नियुक्त करते हुए दूसरे खिलाड़ी को कप्तानी सौंप दी गई है। सभी समर्थक इस खबर को सुनकर बेहद ही मायूस हो गए हैं कि, विराट कोहली इस साल भी टीम की कमान नहीं संभालेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह पर एक दूसरे खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी गई है और ये खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट का सुपर स्टार है। इस खिलाड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के लिए भी खेलते हुए कई मर्तबा शानदार बल्लेबाजी की है और ये अपनी टीम के सबसे मजबूत स्तम्भ हैं।

Virat Kohli नहीं बने कप्तान!

IPL 2025 के लिए RCB ने अनुभवी कोहली को किया नज़रअंदाज, 9412 रन बनाने वाले प्लेयर को चुना कैप्टन 1

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा विराट कोहली (Virat Kohli) को लंबे समय तक टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। लेकिन आईपीएल 2021 के बाद इन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी और ये टीम में एक प्रमुख बल्लेबाज की भूमिका को निभाते हुए दिखाई देते थे। लेकिन जब आईपीएल 2025 कि नीलामी के पहले फ़ाफ डु प्लेसिस को टीम से बाहर कर दिया तो उस वक्त यह खबरें आई थी कि, अब मैनेजमेंट के द्वारा एक बार फिर से विराट को कप्तानी सौंप दी जाएगी। लेकिन अब विराट इस साल भी एक बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए दिखाई देंगे।

इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 के लिए उन्हीं की टीम के युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार को कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। पाटीदार भी पिछले कुछ समय से टीम के साथ जुड़े हुए हैं और बतौर खिलाड़ी इन्होंने टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। इसके साथ ही डोमेस्टिक क्रिकेट में मध्यप्रदेश की कप्तानी करते हुए इन्होंने टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचाया था।

बेहद ही शानदार हैं आकड़े

अगर बात करें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 68 प्रथम श्रेणी मैचों में 4738 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट में इन्होंने 64 मैचों में 2211 रन बनाए हैं और टी20 की बात करें तो इन्होंने 75 मैचों में 2463 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6…… टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने हिलाई पूरी दुनिया, जड़ डाले कुल 26 छक्के, टी20 में ठोक डाला दोहरा शतक

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...