रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की टीम में कई ऐसे खतरनाक बल्लेबाज खेले हैं जो महज कुछ ही ओवरों में मैच के नतीजे को बदलने में सक्षम हैं। लेकिन इसके बावजूद यह टीम खिताब को मोहताज है और इसे ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। किसी समय इस टीम के लिए खेलने वाले एक खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगा दिया है।
रणजी ट्रॉफी 2024-25 को दो भागों में आयोजित किया जाएगा और इसका पहला हाफ खेला जा चुका है और इसमें कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के एक खिलाड़ी ने रनों का अंबार लगा दिया है और इसी वजह से सभी समर्थक बैंगलुरु की मैनेजमेंट को ट्रोल कर रहे हैं।
RCB के बल्लेबाज ने लगाया रनों का अंबार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के पूर्व बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के इस सत्र में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इन्होंने इस सत्र में राजस्थान के लिए खेलते हुए बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की थी। इन्होंने बल्लेबाजी के दौरान इस सत्र में 5 मैचों की 6 पारियों में 105.80 के बेहतरीन औसत से 529 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली है और इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 300* रहा है।
3 सीजन थे RCB का हिस्सा
राजस्थान की रणजी टीम का हिस्सा महिपाल लोमरोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के लिए 3 साल खेले हैं और इन तीनों ही सत्रों में इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने साल 2022 में इस टीम के लिए खेलते हुए 7 मैचों में 150.86 की स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाए थे, जबकि साल 2023 के आईपीएल में इन्होंने 12 मैचों में 139.17 की औसत से 135 रन बनाए हैं और साल 2024 में इन्होंने 10 मैचों में 183.12 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए हैं।
कुछ इस प्रकार का है फर्स्ट क्लास करियर
अगर बात करें भारतीय बल्लेबाज महिपाल लोमरोर के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 40 मैचों की 35 पारियों में 18.17 की औसत और 141.28 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 527 रन बनाए हैं। इन्होंने एक अर्धशतकीय पारी खेली है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे।