Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6….. Africa के खिलाफ चमका RCB blood, 60 गेंद पर 141 रन की खेल डाली ऐतिहासिक पारी

RCB blood shined against Africa, played a historic innings of 141 runs in 60 balls.

RCB Blood – पाठकों! मैनचेस्टर के मैदान पर खेले गए दूसरे T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज और RCB ब्लड (RCB Blood) फिल सॉल्ट का बल्ला आग उगलता नज़र आया। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ RCB ब्लड (RCB Blood) सॉल्ट ने ऐसी पारी खेली कि विपक्षी गेंदबाजों की हालत खराब हो गई।

रिकॉर्ड के हिसाब से साल्ट ने 60 गेंदों में नाबाद 141 रन ठोककर न सिर्फ इंग्लैंड को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। तो आइये RCB ब्लड (RCB Blood) साल्ट की इस ऐतिहासिक पारी को और बिस्तर में जानते है। 

साल्ट ने सिर्फ बाउंड्री से 108 रन बटोर लिए 

6,6,6,6,6,6..... Africa के खिलाफ चमका RCB blood, 60 गेंद पर 141 रन की खेल डाली ऐतिहासिक पारी 1दरअसल, इस मैच की खासियत रही RCB ब्लड (RCB Blood) फिल सॉल्ट की आक्रामक बल्लेबाजी। आकड़ो के हिसाब से उन्होंने अपनी पारी के दौरान 15 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े। मतलब कुल 108 रन सिर्फ बाउंड्री से आए। हालांकि इससे पहले भी वह बाउंड्री से ज्यादा रन बनाने के लिए जाने जाते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को निस्तोनाबूत कर दिया है।

Also Read – बेन कटिंग ने चुनी अपनी ऑल‑टाइम प्लेइंग XI, एमएस धोनी को बनाया टीम का कप्तान

6,6,6,6,6,6..... Africa के खिलाफ चमका RCB blood, 60 गेंद पर 141 रन की खेल डाली ऐतिहासिक पारी 2

इंग्लैंड के लिए सबसे तेज शतक

साथ ही RCB ब्लड (RCB Blood) फिल सॉल्ट ने महज 39 गेंदों में शतक ठोककर इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज T20 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने का रिकॉर्ड बना दिया। हालांकि इससे पहले यह रिकॉर्ड लियम लिविंगस्टन के नाम था, जिन्होंने 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ 42 गेंदों में शतक लगाया था। लिहाज़ा, RCB ब्लड (RCB Blood) सॉल्ट ने इस रेकॉर्ड को तोड़ते हुए इंग्लिश क्रिकेट के इतिहास में नई लकीर खींच दी।

सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड टूटा

इतना ही नहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का T20 में तेज़ शतक और शतकों की रफ्तार से जुड़ा रिकॉर्ड भी इस मैच में पीछे छूट गया। RCB ब्लड (RCB Blood) फिल सॉल्ट अब तक 42 पारियों में 4 शतक जड़ चुके हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव को इतने ही शतक लगाने के लिए 80 पारियां खेलनी पड़ी थीं। मतलब साफ़ है कि RCB ब्लड (RCB Blood) सॉल्ट ने दोगुनी तेजी से यह उपलब्धि हासिल की।

RCB ब्लड का जलवा

RCB ब्लड (RCB Blood) फिल सॉल्ट की इस पारी ने न सिर्फ इंग्लैंड को जीत दिलाई बल्कि RCB ब्लड के रूप में उनके आईपीएल (IPL) कनेक्शन को भी याद दिलाया। IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।

बता दे उन्होंने पावर-प्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया और प्लेऑफ़ में RCB के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक जमाया। और तो और पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 12 मैचों में 387 रन बनाए थे और टीम को प्लेऑफ़ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

दक्षिण अफ्रीका पर हावी

हालांकि इस मैच में RCB ब्लड (RCB Blood) सॉल्ट के साथ जोस बटलर ने भी बेहतरीन पारी खेली और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए सिर्फ 47 गेंदों में 127 रन की साझेदारी की। लिहाज़ा इस में कोई दो राय नहीं है कि इस साझेदारी ने दक्षिण अफ्रीका के जोश को पूरी तरह ठंडा कर दिया और मैच का पासा पहले ही पलट दिया।

आंकड़ों में फिल RCB ब्लड (RCB Blood) सॉल्ट की तूफानी पारी

  • 60 गेंदों में नाबाद 141 रन
  • 15 चौके और 8 छक्के
  • सिर्फ बाउंड्री से 108 रन
  • इंग्लैंड की ओर से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (T20I)
  • अब तक T20I में 4 शतक – सिर्फ 42 पारियों में

Also Read – Surya (कप्तान), Sanju, Abhishek, Bumrah, Tilak… पाकिस्तान के खिलाफ India की तगड़ी प्लेइंग 11 तैयार

FAQs

फिल सॉल्ट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कितने रन बनाए?
फिल सॉल्ट ने 60 गेंदों पर नाबाद 141 रन ठोके, जिसमें 15 चौके और 8 छक्के शामिल थे।
RCB ब्लड फिल सॉल्ट ने IPL 2025 में कैसा प्रदर्शन किया था?
फिल सॉल्ट ने IPL 2025 में RCB के लिए 12 मैचों में 387 रन बनाए और पावर-प्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने व प्लेऑफ़ में सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!