RCB bought this player thinking him to be the luckiest player in IPL history, but after going there he became a problem

IPL: आईपीएल (IPL) जीतना सभी खिलाड़ियों का सपना होता है लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी होते है जो आईपीएल जीतने के लिए पूरी कोशिश करते है लेकिन लेकिन उनका सपना पूरा नहीं होता है। ऐसे ही आईपीएल की सबसे बड़ी टीमों में से एक है आरसीबी।

इस टीम के फैंस काफी अधिक मात्रा में है लेकिन अभी तक इस टीम ने एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। आरसीबी के पॉपुलर होने का मुख्य कारण विराट कोहली का होना है। विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए कई ट्रॉफी जिताने में मदद की है लेकिन वो अभी तक आरसीबी को एक भी खिताब नहीं जीता पाए है, इसके लिए उन्होंने इस लक्की खिलाड़ी को भी टीम में लिया था ताकि वो खिताब जीत सकें लेकिन ये लक्की खिलाड़ी भी आरसीबी को खिताब नहीं जीता पाए है।

बहुत लक्की हैं कर्ण शर्मा

IPL इतिहास का सबसे लकी खिलाड़ी समझ RCB ने था इस खिलाड़ी को खरीदा, लेकिन वहां जाकर वो बन गया पनौती 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के खिलाड़ी कर्ण शर्मा है। कर्ण शर्मा ने साल 2016 से लेकर अगले कुछ सालों तक जिस भी टीम के लिए खेला है तो वो खिताब जीतने में सफल हुई है। लेकिन उनके लक्की चार्म को देखते हुए आरसीबी ने उनको खरीदा था लेकिन उनका लक्की चार्म भी आरसीबी को ट्रॉफी जिताने में सफल नहीं हुआ था।

हैदराबाद, मुंबई और चेन्नई की टीम के लिए लगातार 3 साल में जीते 3 खिताब

कर्ण शर्मा ने अल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के रहते हुए ट्रॉफी जीती थी उसके अगले अल वो 2017 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे और मुंबई ने खिताब जीत किया था। साल 2018 में कर्ण शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे और चेन्नई ने भी कमबैक के बाद खिताब जीता था हालांकि साल 2019 में चेन्नई आईपीएल जीतने से 1 रन से चूक गई थी। साल 2021 में वो चेन्नई की टीम।का हिस्सा थे और एक बार फिर चेन्नई ने आईपीएल जीता था।

कर्ण शर्मा दो साल में एक बार भी नहीं जीते आईपीएल

कर्ण शर्मा साल 2023 में चेन्नई छोड़कर आरसीबी गए थे और उन्होंने वहां पर दो साल खेला लेकिन आरसीबी की टीम उनके लक्की चार्म को लेने के बाद भी आईपीएल जीतने में सफल नहीं हुई है। हालांकि आरसीबी की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल हुई थी, लेकिन ट्रॉफी अभी भी उनके हाथ नहीं आई है। इस बार कर्ण शर्मा को मुंबई की टीम ने खरीदा है।

Also Read: एशिया कप 2025 की टीम से संजू सैमसन की छुट्टी! जायसवाल नहीं ये तगड़ा ओपनर करेगा रिप्लेस