इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 आयोजित किया जा रहा है और इस मेगा इवेंट में सभी टीमों ने अपने शुरुआती मैच खेल लिए हैं। IPL 2024 अब उस मुकाम पर पहुँच चुका है कि, प्लेऑफ़ की सूरत भी साफ नजर आ रही है। हमेशा की तरह अब इस सत्र में भी RCB की हालत खराब नजर आ रही है और लग रहा है कि, टीम सबसे पहले बाहर होगी।
लेकिन क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर RCB की टीम अपनी प्लेइंग 11 में सिर्फ एक बदलाव कर दे तो आसानी के साथ टीम IPL 2024 के प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफै करती हुई दिखाई दे सकती है। अगर ये बदलाव हो गया तो फिर टीम को कोई नहीं रोक सकता है।
ग्लेन मैक्सवेल को करे बाहर
IPL 2024 में RCB की टीम ने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं और इनमें से सिर्फ पंजाब के खिलाफ ही टीम को जीत नसीब हुई है और लगभग हर एक टीम ने इन्हें बुरी तरह से हराया है। IPL 2024 में RCB की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) बुरी तरह से फेल साबित हुए हैं और इसी वजह से आज टीम की ये स्थिति बनी हुई है। मैक्सवेल के इस प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेट एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि, अब इन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए।
इस खिलाड़ी को मिले मौका
अगर RCB की टीम IPL 2024 में अपने अस्तित्व को बरकरार रखना चाहती है तो फिर टीम को कुछ बड़े बदलाव करने की आवश्यकता है। RCB की मैनेजमेंट को ग्लेन मैक्सवेल की जगह तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) को मौका देना चाहिए और इसके साथ ही बल्लेबाजी क्रम में एक भारतीय बल्लेबाज को मौका देना चाहिए। अगर RCB की टीम यह फैसला कर लेती है तो फिर टीम आसानी के साथ IPL 2024 के प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है। IPL 2024 में लॉकी फर्ग्यूसन को एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया है।
कुछ इस प्रकार से हैं आकड़े
अगर बात करें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) की तो वो आईपीएल में RCB की टीम का हिस्सा हैं और उन्हें अभी भी इस सत्र में पहले मैच का इंतजार है। लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने अपने अभी तक के आईपीएल करियर में खेले गए 38 मैचों की 38 पारियों में 8.66 की इकॉनमी रेट और 31.6 की औसत से 37 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – अभी भी प्लेऑफ से बाहर नहीं हुई है RCB, इस समीकरण के साथ आसानी से कर जाएगी क्वालीफाई, अच्छे नेट रन रेट की भी नहीं जरूरत