आईपीएल 2024 की समाप्ति के बाद से ही यह खबर सुनने को मिल रही थी कि, आईपीएल फ्रेंचाइजी RCB अपने स्क्वाड में बड़े बदलाव करते हुए दिखाई दे सकती है। दरअसल बात यह है कि, पिछले कुछ सालों से RCB का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है और इसी वजह से सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो RCB की मैनेजमेंट के द्वारा आगामी सत्र से पहले स्क्वाड में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का भी खुलासा किया गया है कि, इस सत्र में टीम के नेतृत्व में भी बदलाव किया जाएगा।
यह खिलाड़ी हो सकता है RCB का नया कप्तान
कुछ दिनों पहले यह खबर आ रही थी कि, RCB की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 के लिए केएल राहुल को टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। लेकिन अब खबरें आ रही है कि, राहुल अगर स्क्वाड में शामिल भी होते हैं तो वो टीम के कप्तान नहीं बनेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो RCB की मैनेजमेंट के द्वारा युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। बतौर बल्लेबाज रजत पाटीदार पिछले कुछ सालों से टीम के लिए स्टार परफ़ॉर्मर के रूप में उभरे हैं।
इन खिलाडियों को RCB कर सकती है रिलीज
लगातार आईपीएल में मिल रही असफलताओं को देखने के बाद यही खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा आगामी सत्र से पहले कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा आगामी सत्र से पहले RCB की मैनजमेंट अपने टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को सबसे पहले बाहर निकालने के बारे में विचार करेगी। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा आगामी सत्र से पहले यश दयाल और ग्लेन मैक्सवेलन जैसे खिलाड़ियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी RCB
RCB को आईपीएल की नीलामी से पहले अपने रिटेन खिलाड़ियों की फेहरिस्त को सभी के सामने करनी होगी और इसी वजह से खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा आगामी सत्र से पहले कई खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा। एक्सपर्ट्स की मानें तो RCB की टीम आगामी सत्र से पहले विराट कोहली, फाफ डुपलेसिस, अनुज रावत, सौरभ चौहान, रजत पाटीदार, आकाशदीप, मनोज भांगड़े, टॉम करन, कैमरन ग्रीन, विल जैक, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, मयंक डागर, स्वप्निल सिंह, राजन कुमार, लॉकी फर्ग्यूसन और अल्जारी जोसेफ जैसे खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
इसे भी पढ़ें – आखिरकार सरफ़राज़ के साथ खेल दी गई गंदी राजनीति, बांग्लादेश सीरीज में टीम से किये गए बाहर