Posted inक्रिकेट न्यूज़

लगातार 2 मैच जीतकर भी 10वें स्थान पर रह सकती RCB, इस समीकरण से बन जायेगी बॉटम की टीम

RCB can remain in 10th place even after winning 2 matches in a row, this equation will make it the bottom team

RCB IPL 2025: विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने आईपीएल 2025 के सीजन में अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। आरसीबी (RCB) की टीम ने इस सीजन अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैच उसने जीत लिया है।

इस वजह से इसके सभी फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। लेकिन लगातार मिल रही जीत के बावजूद आरसीबी की टीम अंक तालिका में सबसे बॉटम पर खिसक सकती है।

लगातार दो मैच जीतकर आ रही है RCB की टीम

RCB IPL 2025

बता दें कि आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अब तक दो मैच खेले हैं। इस टीम ने अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था। इन दोनों मैचों में इसे जीत हासिल हुई थी। लेकिन अब आगे इस टीम का सफर थोड़ा सा मुश्किल होने वाला है, क्योंकि धीरे-धीरे करके सभी टीम फॉर्म में लौट रही है और वह मुकाबला जीत रही हैं। ऐसे में यह टीम धीरे-धीरे कर बॉटम पर पहुंच सकती है।

इन टीमों से होगा आरसीबी का अगला मैच

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपना अगला मैच 2 अप्रैल को गुजरात टाइटंस, 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। यह तीनों ही टीम काफी ज्यादा मजबूत हैं और इन तीनों के खिलाफ इसका जीत पाना उतना आसान नहीं है। ऐसे में मुकाबला हारने के साथ ही यह टीम पॉइंट्स टेबल में नीचे की खिसकती रहेगी और जैसे-जैसे दूसरी टीम में मैचेस जीतेंगी वह टॉप पर आ जाएंगी।

कुछ ऐसी है आईपीएल 2025 की मौजूदा पॉइंट्स टेबल

मालूम हो कि इस समय आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर, लखनऊ सुपर जाइंट्स तीसरे नंबर पर, गुजरात टाइटंस चौथे स्थान पर, पंजाब किंग्स 5वें स्थान पर , कोलकाता नाईट राइडर्स छठे स्थान पर, चेनई सुपर किंग्स सातवें स्थान पर , सनराइजर्स हैदराबाद 8वें स्थान पर, राजस्थान रॉयल्स 9वें स्थान पर और मुंबई इंडियंस 10वें स्थान पर है।

यह भी पढ़ें: लगातार 2 हार के बाद भी नीता अंबानी को नो टेंशन, इस समीकरण के साथ सीधे नंबर-1 पर फिनिश कर रही हार्दिक की टीम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!