आरसीबी (RCB): आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह में समाप्त हो चुका है जहँ पर कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है जबकि कुछ खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी थी. कुछ खिलाड़ियों को उम्मीद से ज्यादा रकम मिली है. आईपीएल फ्रैंचाइज़ी ने अपनी ताकत के अनुसार टीम बनाने का प्रयास किया है. ऐआई तेजी से इंसानों के लिए मददगार होता जा रहा है और इंसानों पर उनकी निर्भरता दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है.
चैट जीपीटी भी ही ऐसा एक ऐआई टूल है जिसका प्रयोग कर लोग अपने काम को आसान करने के लिए करते है. ऐआई के आने से लोगों का काम और आसान होता जा रहा है. लोग अब भविष्य की प्रेडिक्शन कराने का काम भी अब ऐआई से कराने लगे है. ऐसे ही एक यूजर ने आईपीएल की ट्रॉफी जीतने को लेकर ऐआई से प्रेडिक्शन करवाई थी जिसमें काफी हैरान करने वाला जवाब मिला है.
2027 तक आईपीएल नहीं जीतेगी RCB- चैट जीपीटी
विराट कोहली की टीम आरसीबी (RCB) अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है और इस ऑक्शन उन्होंने अच्छी टीम बनाने का प्रयास किया है ताकि वो इस बार अपना ट्रॉफी का सूखा ख़त्म कर सकें. लेकिन इस आईपीएल साइकिल में वो होता नजर नहीं आ रहा है. चैट जीपीटी पर एक यूजर ने सवाल किया था कि अगले आईपीएल साइकिल में कौन सी टीमें ट्रॉफी जीत सकती है. तो इस पर चैट जीपीटी ने अपने जवाब से सभी को हैरान करके रख दिया.
चैट जीपीटी ने बता कि 2026 में राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर से ख़िताब जीत सकती है. जबकि 2027 में गुजरात टाइटंस की टीम दूसरी बार ट्रॉफी जीतने में सफल हो सकती है. चैट जीपीटी ने बताया कि आरसीबी 2028 में चैंपियन बन सकती है.
विराट कोहली संभाल सकते हैं RCB की कप्तानी
हालाँकि ये सिर्फ ऐआई की प्रेडिक्शन है जबकि क्रिकेट का खेल मैदान पर खेला जाता है जहाँ पर जो भी अच्छा खेल खेलता है वो ही जीतता है. हालाँकि विराट कोहली भी एक बार आईपीएल ट्रॉफी जीतना चाहते है और उन्होंने कई बार बोला भी है कि आईपीएल ट्रॉफी जीतना उनका सपना है. ख़बरों की मानें, तो इस बार आरसीबी की कप्तानी एक बार फिर विराट कोहली संभाल सकते है.